03 Jul 2025, 11:13:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

दुनिया की इस बड़ी कंपनी ने इजरायल में किया बिजनेस बंद, कहा- युद्ध की वजह से फैसला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 19 2023 1:58PM | Updated Date: Oct 19 2023 1:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Israel-Hamas War) का असर न केवल शेयर मार्केटों (Stock Market) पर, बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों के कारोबार पर भी पड़ने लगा है। चॉकलेट से लेकर हेल्थ ड्रिंक समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी नेस्ले (Nestle) ने इजरायल में अपने कारोबार को शट-डाउन कर दिया है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जंग के हालातों के बीच बचाव के मद्देनजर हम इजरायल में संचालित अपने प्रोडक्शन प्लांट्स को अस्थायी रूप से बंद कर रहे हैं। 

नेस्ले की ओर से कहा गया है कि उसने एहतियात के तौर पर इजरायल में अपने एक प्रोडक्शन प्लांट को अस्थायी रूप से बंद (Nestle Shutdown Plant) कर दिया है। इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद से अब तक इस युद्ध के चलते ये कदम उठाने वाली Nestle पहली कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कंपनी बन गई है। हालांकि, इस महीने की शुरुआत में फिलिस्तीनी इस्लामी समूह Hamas द्वारा इजरायल पर अचानक हमला किए जाने के बाद से कई ग्लोबल कंपनियों ने देश में परिचालन बंद करने जैसे फैसले लिए हैं। 

नेस्ले के मुख्य कार्यकारी (Nestle CEO) मार्क श्नाइडर (Mark Schneider) ने इस फैसले के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा है कि इजरायल और फिलिस्तीन में जारी युद्ध के बीच हमारा पूरा फोकस अपने सहयोगियों और कर्मचारियों को सुरक्षित रखने पर है। हमने आवश्यक सावधानियां बरती हैं और बिजनेस के ग्रोथ को लेकर ऐसे समय में कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती है। 

गौरतलब है कि Israel-Hamas War में अब तक दोनों ओर से तकरीबन 4,000 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं। इस जंग को 14 दिन हो गए हैं और हाल-फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। जंग के बीच जहां नेस्ले ने अपने प्लांट को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला कर लिया है, तो वहीं दूसरी ओर अन्य बहुराष्ट्रीय पैकेज्ड सामान कंपनियां अब तक इस संघर्ष पर चुप रही हैं, अब नेस्ले के बाद यहां कारोबार कर रहीं रिटेल, हेल्थ सर्विसेज से लेकर ऑयल कंपनियां भी अपना पक्ष रख सकती हैं। Nestle India स्विस कंपनी नेस्ले की सब्सिडियरी FMCG कंपनी है। ये चॉकलेट और कन्फेक्शनरी समेत अन्य प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Nestle India MCap) 2.30 लाख करोड़ रुपये है।  

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »