08 Dec 2024, 08:38:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फेड रिजर्व के ऊंची ब्याज दर के संकेत से बाहार में हाहाकार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2023 7:51PM | Updated Date: Sep 21 2023 7:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के लंबे समय तक ब्याज की दर ऊंची बने रहने के संकेत से विश्व बाजार में आई गिरावट से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर चौतरफा बिकवाली करने से शेयर बाजार में आज भी हाहाकार रहा। बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 570.60 अंक अर्थात 0.85 प्रतिशत का गोता लगाकर 66230.24 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 159.05 अंक यानी 0.8 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19742.35 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.99 प्रतिशत टूटकर 31,992.41 अंक और स्मॉलकैप 0.98 प्रतिशत लुढ़ककर 37,043.75 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3793 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2337 में गिरावट जबकि 1317 में तेजी रही वहीं 139 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां लाल जबकि शेष 16 हरे निशान पर रही।

 
बीएसई में टेक समूह की 0.06 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष 19 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.75, सीडी 1.00, ऊर्जा 0.63, एफएमसीजी 0.58, वित्तीय सेवाएं 1.35, हेल्थकेयर 0.77, इंडस्ट्रियल्स 0.67, आईटी 0.07, दूरसंचार 0.60, यूटिलिटीज 0.97, ऑटो 1.58, बैंकिंग 1.75, कैपिटल गुड्स 0.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.42, धातु 0.73, तेल एवं गैस 0.30, पावर 0.90, रियल्टी 1.16 और सर्विसेज समूह के शेय 0.11 प्रतिशत लुढ़क गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिकवाली का दबाव रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.65, जर्मनी का डैक्स 1.11, जापान का निक्केई 1.37, हांगकांग का हैंगसेंग 1.29 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.77 प्रतिशत की गिरावट रही।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »