19 Mar 2024, 09:49:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

Xiaomi ने लॉन्‍च किया ये शानदार स्मार्टफोन - जानें ये शानदार फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 12 2020 1:56PM | Updated Date: Aug 12 2020 1:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। Xiaomi ने अपनी 10वीं वर्षगांठ के मौके पर मंगलवार को Mi 10 Ultra स्मार्टफोन को चीन में लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को अपनी 10वीं सालगिरह के मौके पर एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया। शाओमी का यह फ्लैगशिप फोन 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 120x जूम जैसे जबर्दस्त फीचर्स के साथ आता है।
 
फोटोग्राफी पर खास फोकस करने वाले स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण इसका कस्टम बिल्ड इमेज सेंसर वाला 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इससे पहले इस सीरीज़ में कंपनी Mi 10, Mi 10 Pro और Mi 10 Lite को लॉन्च कर चुकी है। Xiaomi ने मई में भारत में Mi 10 भी लॉन्च किया था, हालांकि, अन्य दो फोन अभी तक भारत में रिलीज़ नहीं हुए हैं। मी 10 अल्ट्रा खासियत इसमें शामिल 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल, यूएफएस 3.1 स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट है। आइए जानते हैं Mi 10 Ultra के बारे में सब कुछ। 
 
 मी 10 अल्ट्रा के 10 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,299 चीनी युआन (लगभग 57,000 रुपये) है। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: ​​5,599 चीनी युआन (लगभग 60,100 रुपये) और 5,999 रुपये (लगभग 64,400 रुपये) है। इसका एक हाई-एंड वेरिएंट भी है, जो 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 6,999 चीनी युआन (लगभग 75,200 रुपये) है। Xiaomi का कहना है कि Mi 10 Ultra को ऑब्सिडियन ब्लैक, मर्करी सिल्वर और एक ट्रांसपेरेंट एडिशन में पेश किया जाएगा। 
 
फोन की बिक्री चीनी में 16 अगस्त से शुरू होगी। अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च को लेकर फिलहाल जानकारी साझा नहीं की गई है। Mi 10 Ultra एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर चलता है, और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल-एचड+ ओलेड डिस्प्ले मिलता है। यह ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर चलता है। फोन 16 जीबी तक LPDDR 5 रैम के साथ आता है और इसमें 512 जीबी तक यूएफएस 3.1 स्टोरेज मिलती है। Xiaomi के अनुसार, Mi 10 Ultra फोन में तापमान को कंट्रोल में रखने के लिए वीसी लिक्विड कूलिंग, मल्टी-लेयर ग्रेफाइट, थर्मल सेंसर ऐरे और ग्राफीन शामिल है।
 
Xiaomi Mi 10 Ultra क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस आता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसमें एक कस्टम-बिल्ड इमेज सेंसर शामिल होगा। अन्य तीन रियर कैमरों में एक 20-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर, 12-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 120x अल्ट्रा-ज़ूम के लिए एक टेलीफोटो शूटर शामिल है। यह हाईब्रिड ज़ूम है, जो ऑप्टिकल और डिज़िटल ज़ूम का एक मिश्रण है। इसके अलावा इसमें लेज़र ऑटो-फोकस और फ्लिकर सेंसर भी शामिल हैं। फोन प्राइमरी और टेलीफोटो शूटरों से 8K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम होगा। फ्रंट में, फोन में 20-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। 
 
इसके अलावा, Xiaomi ने वाई-फाई 6, ब्लूटूथ और फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों का सामान्य सेट शामिल किया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी पूरी तरह से चार्ज होने में सिर्फ 23 मिनट का समय लेगी। इसके अलावा, फोन 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जो बैटरी को केवल 40 मिनट में फुल चार्ज करने का दावा करती है। फोन 10W तक रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »