नई दिल्ली। हेयर कलर ब्रांड स्ट्रीक्स ने बालों को हाईलाइट करने में मददगार अल्ट्रालाइट जेम कलेक्शन लाँच करने की घोषणा की है। स्ट्रीक्स ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी हाईजीनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि इस नये कलेक्शन में हेयर शेड की नयी रेंज लायी गयी है। इसमें ब्लू सफायर, ग्रीन एमराल्ड और परपल टोपाज जैसे शेड शामिल हैं। कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक आशीष के छाबरा ने कहा कि स्ट्रीक्स में ग्राहकों की मांग और उनके ट्रेंड को समझने की पूरी कोशिश की जाती है और उनकी जरूरतों और नये फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखते हुये उत्पाद को तैयार किया जाता है।