अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद सकीना ने फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा पर कई आरोप लगाए हैं। अमीषा ने हाल ही में इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो और सनी फिल्म के सेमी भूत डायरेक्टर थे। इसके साथ ही कहा कि उन्होंने और सनी ने फिल्म में काफी चेजेंस किए वरना 'गदर 2' गटर में चली जाती।
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा- 'बिजनेस पार्टनर कुणाल घूमर ने इस फिल्म को सेव किया। ये 'गदर 2' गटर में जाने वाली थी। अगर मैं और सनी फिल्म की कई चीजें ठीक ना करवाते तो चीजें गलत हो सकती थी। डायरेक्शन में भी काफी चीजें ठीक नहीं थीं। हमने कई रिशूट किए और अपने पार्ट पर कई एडिटिंग भी की। सनी और मुझे काफी क्रिएटिव डिस्कम्फर्ट थे। हमारा ये सफर आसान नहीं था। बहुत सारे रिशूट और एडिटिंग की थी।'
इसके साथ ही अमीषा पटेल ने कहा- 'एक और छिपा हुआ एजेंडा था। जो मिस्टर अनिल शर्मा के पास था वो 'गदर 2' बनाने से भटक रहे थे। 'गदर 2' गटर में जाने वाली थी। अगर कुणाल नहीं होते तो फिल्म बच ही नहीं पाती। कुणाल ने सनी को बताया कि चीजें खराब हैं। जब आप एक्शन के लिए जाओ तो इन्हें सही कर देना।'
इस इंटरव्यू में अमीषा से 'गदर 3' के लिए सवाल पूछा गया। एक्ट्रेस ने कहा- 'नहीं पता कि मैं इस फिल्म का हिस्सा होंगी या नहीं, लेकिन अगर होंगी तो कुछ कंडीशन होंगी। वो तभी स्क्रीन पर आएंगी जब उनके और तारा सिंह के किरदार को स्क्रीन पर ज्यादा स्पेस दिया जाएगा। एक्ट्रेस ने कहा कि भले ही फिल्म को इस नोट पर छोड़ा कि बेटे की शादी होगी, लेकिन वो सास का रोल प्ले नहीं करने वाली हैं।'