बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की गिनती उन सितारों में होती है, जो एक साल में कई-कई फिल्में देते हैं। अब भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की दो नई फिल्में 'सिरफिरा' और 'खेल-खेल में' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। लेकिन क्या आप जानते हैं अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के डायलॉग याद नहीं करते हैं, बल्कि व्हाइट बोर्ड से देखकर पढ़ते हैं। दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida Jalal) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने अक्षय कुमार को लेकर यह खुलासा किया है।
इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल (Farida Jalal Movies) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जहां फरीदा जलाल से भूमि पेडनेकर के खुलासे के बारे में पूछा गया कि क्या अक्षय (Akshay Kumar Movies) कैमरे के पीछे लगे व्हाइट बोर्ड से अपने डायलॉग्स देखकर पढ़ते हैं। इस पर फरीदा जलाल ने कहा- 'पहले ऐसा नहीं था। मैंने उनके साथ बहुत सी फिल्में की हैं। ऐलान, अफलातून, दिल तो पागल है, वो बिल्कुल भी ऐसे नहीं था। अब हो गया, उन्होंने बहुत -सी फिल्में की हैं, बहुत से अवॉर्ड जीते हैं, उन्होंने बहुत से डायलॉग्स सीखे और बोले हैं। अब ऐसा होता है, वो ये कैसे करते हैं? ये एक टैलेंट है कि आपको पता ही नहीं चलता कि वो अपने डॉयलॉग्स पढ़ रहे हैं।'
फरीदा जलाल (Farida Jalal Interview) ने अपने इंटरव्यू में कहा- 'उनको सलाम, मैं ऐसा नहीं कर पाउंगी। मैं कभी एक समय पर डायलॉग्स पढ़ने और एक्टिंग करने में सक्षम नहीं हो पाउंगी। लेकिन वह इसे मैनेज करते हैं और अच्छे से करते हैं। इस आदमी को बधाई, बहुत बढ़िया, क्या बात है।' बता दें, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कुछ समय पहले द लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय कुमार शॉट देते समय क्यू कार्ड से अपने डायलॉग्स पढ़ते हैं। भूमि ने इसे टैलेंट और एक आर्ट बताया था।