11 May 2025, 16:40:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

25 साल के बाद सलमान खान ने मिलाया करण जौहर संग हाथ, 'द बुल' से करेंगे धमाका

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 25 2023 2:32PM | Updated Date: Nov 25 2023 2:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सलमान खान और करण जौहर ने एक साथ 25 साल पहले फिल्म की थी। तब से ये जोड़ी अक्सर एक दूसरे के साथ प्रोजेक्ट करने को लेकर बात करते रहे हैं लेकिन अभी तक इनकी कोई फिल्म नहीं आई। वहीं अब फाइनली सलमान खान और करण जौहर साथ में फिल्म करने जा रहे हैं। खुद भाईजान ने इस खबर को कंफर्म कर दिया है और फिल्म का नाम भी अनाउंस कर दिया है।

सलमान और करण 25 साल बाद एक फिल्म के लिए फिर साथ आएंगे। पहले ये कहा जा रहा था कि सलमान ने विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बनने फिल्म साइन की है, जो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस की जाएगा। वहीं अब एक्टर ने फिल्म के टाइटल का खुलासा कर दिया है।ज़ूम से बात करते हुए, सलमान खान ने कहा, “मैं द बुल नाम की एक फिल्म कर रहा हूं। फिर दबंग आएगी, किक आएगी, सूरज की फिल्म आएगीय 3-4 फिल्में आ रही हैं।” ऐसा माना जा रहा है कि ‘द बुल’ विष्णु वर्धन की डायरेक्शनल फिल्म है वहीं  इससे पहले करण ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह ‘द बुल; नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं।

बता दें कि द बुल फिल्म से 1998 में रिलीज हुई ‘कुछ कुछ होता है’ के बाद  सलमान खान और करण जौहर की रीयूनियन होगी। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान द बुल फिल्म में एक पैरामिलिट्री ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे जो एक्शन से भरपूर मिशन पर निकलेंगे।पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र से जानकारी मिली थी कि, “टाइगर 3 के बाद यह सलमान की अगली र फिल्म होगी। ये फिल्म नवंबर 2023 में फ्लोर पर जाएगी और 7 से 8 महीने की ड्यूरेशन में कई शेड्यूल में शूट की जाएगी…

वहीं सलमान खान की टाइगर 3 की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बाजार में 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है और अब ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है। वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म 400 करोड़ के पार हो गई है। टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ, रेवती, इमरान हाशमी सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है। फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने भी कैमियो किया है। ये टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट हैं और वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म हैं।  सलमान खान फिलहाल 'टाइगर 3' की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »