रणबीर कपूर ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अलग जगह बना ली है। एक स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के बल पर अलग पहचान बनाई है। ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी फिल्मों के सक्सेस ग्राफ खुद बयां करते हैं। एक्टर की एक और मच अवेटेड फिल्म एनिमल का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म एनिमल का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था। धीरे-धीरे ये इंतजार भी खत्म हो रहा है। फिल्म के टीजर को ऑडियंस ने वेलकम किया था अभी मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर आउट किया है। इसे भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
ट्रेलर की बात करें तो इसमें बाप-बेटे के यूनिक रिश्ते को दिखाया गया है। एक बेटा अपने बाप के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है लेकिन उसके अंदर पिता को लेकर चिढ़ भी है। दोनों एक-दूसरे पर गुस्साते हैं और ताने भी मारते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से तो ये फिल्म किसी राइवेलरी की कहानी लग रही है लेकिन साफतौर पर कहानी का क्लू गेस कर पाना बहुत मुश्किल है। इसके अलावा रणबीर और रश्मिका का रोमांस भी फिल्म में कभी खट्टा-कभी मीठा है।
आश्रम वेब सीरीज से अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने वाले बॉबी देओल फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनका रोल कितना इंटेंस है इसका अंदाजा ट्रेलर से लग जा रहा है। ट्रेलर में वे करीब 11-12 सेकेंड के लिए नजर आए हैं और छा गए हैं। बस फर्क ये है कि टीजर के अंत में बॉबी ने सभी का ध्यान खींचा था लेकिन ट्रेलर के अंत में उन्होंने लोगों के दिलों में दहशत फैला दी है।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर का लुक फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है। एनिमल के जरिए एक्टर पहली बार साउथ की मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल अहम किरदार में नजर आएंगे। इस क्राइम थ्रिलर का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर देखने के बाद लोगों में अब फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़नी तय है।