नई दिल्ली। एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने बीते साल बेटे वायु आहूजा की मां बनी थी। तीन महीने पहले यानी अगस्त एक्ट्रेस ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया है। इस खास मौके पर पूरा आहूजा और कपूर परिवार शामिल हुआ था। अनिल कपूर जब से नाना बने हैं तो वह वायु के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारते हैं। ऐसे में अब उन्हें अपने नाती की याद सता रही है और उसकी याद में उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं। अनिल कपूर ने नाती वायु संग अपनी दो तस्वीरे साझा की हैं। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने अपने लाडले नाती का चेहरा नहीं दिखाया है। पहली तस्वीर में नाना अनिल वायु के साथ सोफे पर बैठे हंसते हुए नजर आ रहे हैं और वायु का चेहरा ब्लैक हैट से छुपा हुआ है।
वहीं, दूसरी फोटो में अनिल वायु को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सोनम भी नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा- इसमें कोई डिबेट नहीं ये हैट वायु बेहतर तरीके से पहनता है। #BossBaby #MissingVayu। पापा की इस पोस्ट पर सोनम कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा, वायु आपको बहुत मिस करता है नाना और आपकी हैट को भी'।
बीते दिनों सोनम कपूर ने अपने देवर अनंत आहूजा संग बेटे वायु की फोटो शेयर की थी। फोटो में वायु चाचू संग स्टोरी बुक पढ़ते नजर आए थे। इस दौरान उनका आधा चेहरा किताब से ढका था और आधा चेहरा दिखाई दे रहा था। बता दें, अनिल कपूर जल्द रणबीर कपूर की स्टारर फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगे। यह पर्दे पर 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह 'फाइटर' में भी दिखाई देंगे। जो अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है।