साउथ सिनेमा में इन दिनों कोहराम मचा हुआ है। हाल ही में मंसूर अली खान और अभिनेत्री तृषा कृष्णन के बीच एक अभद्र टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। जिसके बाद 21 नवंबर को मंसूर अली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने इस बात को साफ कर दिया कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। इसलिए वो तृषा से माफी नहीं मांगेंगे। बता दें कि इस मामले के बाद अब नदीगर संगम (फिल्म संस्था) ने उन्हें अस्थायी रूप से बैन कर दिया है।
इस मामले में अब साउथ के तमाम सितारे तृषा के सपोर्ट में उतरे हैं। हाल ही में थलपति विजय, मंसूर अली खान और तृषा की एक फिल्म आई थी। जिसमें दोनों ने साथ में स्क्रीन भी शेयर किया था। बता दें कि मंसूर अली खान ने दावा किया है कि उन्होंने तृषा को लेकर कुछ भी गलत नहीं कहा है इसलिए वो माफी नहीं मागेंगे। उनका कहना है कि उनके स्टेटमेंट को गलत तरह से दर्शाया गया है ताकि लोग उन्हें गलत समझें।
वहीं, तेलुगू स्टार चिरंजीवी ने भी तृषा के सपोर्ट में एक पोस्ट शेयर किया है। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर वो काफी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ एक कलाकार नहीं ये कमेंट किसी भी महिला के लिए घृणित है। इन अभद्र टिप्पणियों की कड़े शब् में निंदों होनी चाहिए।आपको बता दें कि नदीगर संगम (फिल्म संस्था) की ओर से एक्टर को एक अल्टीमेटम दिया गया जिसमें 4 घंटे के अंदर उनपर बैन लगाने के निर्देश दिए गए है। बैन के बाद मंसूर अली ने कहा कि उन्होंने (नदीगर संगम) मुझसे बिना कोई सफाई मांगे मुझे बैन कर दिया। ये उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है। वहीं, दूसरी ओर तृषा ने भी भविष्य में मंसूर के साथ काम ना करने की कसम खाई है।