सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। ये सलमान खान के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी 'टाइगर 3' का डंका बज रहा है। अब फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसे जानकर सलमान खान के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
यश राज फिल्म्स ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए 'टाइगर 3' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार दिवाली के दिन 'टाइगर 3' ने दुनियाभर में 94 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और ये सिनेमा के इतिहास में पहली बॉलीवुड फिल्म है, जिसने दिवाली के दिन सबसे ज्यादा बिजनेस किया है।
सलमान खान की 'टाइगर 3' ने इंटरनेशनल मार्केट में 41.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। भारत में इसकी कमाई 44.50 करोड़ रुपये हुई है और इसका ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये है। मालूम हो कि 'टाइगर 3' ने पहले दिन कमाई के मामले में सलमान खान की पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 'टाइगर 3' से पहले अब तक 2019 में रिलीज हुई 'भारत' सलमान खान की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म थी। 'भारत' का फर्स्ट डे कलेक्शन 42.30 करोड़ रुपये था।
बता दें कि 'टाइगर 3' (Tiger 3) में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने कैमियो किया है। इसमें इमरान हाशमी के निगेटिव किरदार को भी जमकर वाहवाही मिल रही है। 'टाइगर 3' स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इससे पहले फ्रेंचाइजी की 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं और कमाल की बात है कि सभी मूवीज़ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था।