सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मच अवेटेड फिल्म टाइगर 3 दिवाली के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। पांच नवबंर से ही मेकर्स ने स्पाइ यूनिवर्स की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन की थी। फिल्म रिलीज़ को अभी वक्त है पर पहले दिन के लिए दिवाली होने के बावजूद एडवांस बुकिंग की रफ्तार काफी अच्छी देखी जा रही है।
नेशनल चेंस के अलावा सिंगल थिएटर्स में भी टाइगर 3 की दहाड़ सुनाई दे रही है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक बुधवार करीब डेढ़ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पीवीआर आइनॉक्स में टाइगर 3 के 89,000 हज़ार टिकट बिक चुके हैं। इसके अलावा सिनेपोलिस में 18,000 टिकटों की बुकिंग की गई है। सुबह साढ़े 10 बजे तक मूवीमैक्स सिनेमा में लोगों ने 2250 टिकटों की बुकिंग की है।
दिवाली के दिन के लिए टाइगर 3 की बुकिंग ज्यादा हो रहा है। इसके अलावा दूसरे दिन यानी सोमवार 13 नवंबर के लिए भी लोग टिकट बुक करवा रहे हैं। दूसरे दिन के लिए पीवीआर आइनॉक्स में 33,500 टिकट और सिनेपोलिस में 5500 टिकट एडवांस में बुक किए गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक बुधवार डेढ़ बजे तक नेशनल चेंस में ओपनिंग डे के लिए 1,07,000 टिकटों की बुकिंग हुई और दूसरे दिन यानी सोमवार के लिए 39,000 टिकट एडवांस में बिक गए हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 के बुधवार दोपहर तक देशभर में 3 लाख 3 हज़ार 446 टिकटों की बुकिंग की जा चुकी है। इसमें सभी तरह के थिएटर्स के बुकिंग के आंकड़े शामिल है। इससे रिलीज़ से पहले ही सलमान खान की फिल्म ने करीब 8 करोड़ 42 लाख रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज़ को अभी वक्त है। ऐसे में माना जा रहा है कि टाइगर 3 को अच्छी ओपनिंग मिलेगी। हालांकि बुकिंग की रफ्तार से साफ है कि ये शाहरुख खान की जवान के आंकड़े से काफी पीछे रह जाएगी।