बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक टॉवल फाइट सीन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है. बता दें कि, कैटरीना कैफ से पहले रश्मिका मंदाना भी डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं. वीडियो में एक्ट्रेस का चेहरा मार्फ्ड कर लगाया गया था.
पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बाद अब कैटरीना कैफ भी डीपफेक का शिकार हो गई हैं. दरअसल बीते दिनों कैटरीना कैफ ने अपनी फिल्म टाइगर-3 के टॉवल फाइट सीन वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब इस तस्वीर को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जो काफी वायरल भी हो गई है. दरअसल डीपफेक तस्वीर में कैटरीना कैफ के कपड़ों के साथ छेड़छाड़ की गई है, जिसके बाद से ही एक्ट्रेस के फैंस डीपफेक को लेकर सवाल उठा रहे हैं. दरअसल ये तस्वीर कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ की है. जिसमें एक्ट्रेस टॉवेल पहनकर फाइट करती नजर आ रही हैं. बता दें कि, बीते दिनों रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. जिसपर सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि अमिताभ बच्चन समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए थे.