बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को गुजरे हुए 3 साल हो चुके हैं लेकिन एक्टर आज भी अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्में और किरदार आज भी लोगों के दिल में हैं। अब इरफान के बाद उनके बेटे बाबिल खान अभिनय की शुरुआत कर रहे हैं। उनका डेब्यू हो चुका है और अब उनकी अपकमिंग वेब सीरीज का भी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ये वेब सीरीज एक ट्रेन हादसे पर आधारित है।
आज के दौर में हम तक्नीकी रूप से भले ही इतना आगे बढ़ गए हैं लेकिन इसके बाद भी आज देश में रेल हादसे कम नहीं हो रहे हैं। कोई भी रेल हादसा बड़ा विभत्स होता है। अब ऐसे ही एक रेल हादसे पर एक वेब सीरीज आने जा रही है। इस वेब सीरीज का नाम द रेलवे मैन रखा गया है। ये एक मल्टीस्टारर वेब सीरीज है जिसमें कई सारे कलाकार एक साथ काम करते नजर आएंगे। बाबिल खान ने भी ट्रेलर का वीडियो शेयर किया है।
उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा- ‘जब एक भयानक हादसे के लिए कुछ लोगों ने अपने बलिदान और मजबूती का परिचय दिया। चार एपिसोड की सीरीज द रेलवे मैन 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।’ वेब सीरीज का ट्रेलर फैंस को पसंद आ रहा है और लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं। एक शक्स ने लिखा- वाह क्या कास्ट है। इस कास्ट से तो मेरी उम्मीद आसमान पार चली गई है। इसके अलावा एक दूसरे शख्स ने इसपर कहा- इस फिल्म से तो मास्टरपीस वाइव आ रही है। इसके अलावा कई सारे फैंस इरफान के बेटे को एक्टिंग करता देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
बता दें कि इस वेब सीरीज की स्टारकास्ट काफी बड़ी है। इसमें आर माधवन और के के मेनन तो हैं हीं साथ ही इस फिल्म में देव्येंदु शर्मा और देब्येंदु भट्टाचार्य जैसे स्टार्स भी नजर आए हैं। फिल्म में जूही चावला भी एक अहम रोल में नजर आ रही हैं। इसके अलावा रघुबीर यादव और मंदिरा बेदी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।