11 May 2025, 15:54:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

AI Deepfake वीडियो देखकर डर गई हैं रश्मिका मंदाना, बोलीं- 'स्कूल में होती तो कैसे संभालती'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 6 2023 5:01PM | Updated Date: Nov 6 2023 5:01PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रश्मिका मंदाना इस समय अपने एक मॉर्फ्ड वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद अमिताभ बच्चन ने आपत्ति जाहिर की है। वीडियो में नजर आ रही लड़की के चहले को एडिट करते रश्मिका के चहरे में तबदील किया दया है। वीडियो में पूरी तक रहे AI के डीपफेक टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस वीडियो को देखकर अमिताभ बच्चन की तरह ही रश्मिका मंदाना भी परेशान हो गई हैं। डरी-घबराई एक्ट्रेस ने ट्वीट करके इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

रश्मिका मंदाना ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए अपना पक्ष रखा और कहा, 'इसे साझा करते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी पड़ रही है। ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज प्रौद्योगिकी के दुरुपयोग के कारण बहुत अधिक नुकसान की चपेट में है। आज एक महिला और एक अभिनेता के रूप में मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरी सुरक्षा और सहायता में आगे आए हैं, लेकिन अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी तो मैं सचमुच सोच भी नहीं सकती थी कि मैं इससे कैसे निपटती। हममें से अधिक लोग इस तरह की आइडेंटिटी चोरी से प्रभावित हों इससे पहले ही हमें एक समुदाय के रूप में और तत्परता से इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।'

इस वीडियो के वायरल होते ही तहलका मच गया। दरअसल इस वीडियो में एक महिला लिफ्ट के अंदर आती नजर आ रही है, जिसके चेहरे पर रश्मिका मंदाना का चेहरा लगाया गया है। फैंस इस वीडियो को लेकर बेहद नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। वहीं 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को देख इसे बनाने वाले पर लीगल एक्शन की डिमांड की है। वहीं आई मिनिस्ट्री ने भी इस पर एक्शन लेने की बात कही है। इस वीडियो में रश्मिका की आइडेंटिटी का सरासर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। 

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडल पर पूरा मामला समझाया है। उन्होंने इसका असली वीडियो भी शेयर करते हुए लोगों को जागरूक किया कि सामने दिख रहे वीडियो में रश्मिका नहीं बल्कि एक सोशल मीडिया ब्लॉगर जारा पटेल हैं, जो विदेश में रहती हैं। वीडियो देखने के बाद एक बार में किसी को भी लगेगा कि नजर आ रही लड़की कोई और नहीं बल्कि रश्मिका ही हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »