सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि टाइगर 3 दिवाली के दिन रिलीज होने वाली हैं। भाई जान अपने फैंस के लिए दिवाली का गिफ्ट लेकर आ रहे हैं और साथ ही इस फिल्म में फैंस के लिए कई सरप्राइज भी है। इस फिल्म में ऋतिक रौशन भी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही टाइगर 3 के मेकर्स ने अब ये अनाउंस कर दिया है कि सलमान खान के साथ अब फिल्म में ऋतिक रोशन भी नजर आने वाले हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद अब ऋतिक रोशन के फैंस भी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
यशराज फिल्म्स में सलमान खान की टाइगर 3 और शाहरुख खान की पठान तो शामिल है ही। खबरो की मानें तो अब इस लिस्ट में ऋतिक रोशन की फिल्म कबीर भी जुड़ने वाली है। बता दें कि ये सभी फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा हैं। मनीष शर्मा की ‘टाइगर 3’ हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। टाइगर 3 में शाहरुख खान का भी कैमियो रोल है। यानी एक बार फिर शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं।
हाल ही में टाइगर 3 का नया प्रोमो भी रिलीज किया गया था, प्रोमो में सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की झलक देखने मिली थी। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन का रोल निभा रहे हैं। सलमान और इमरान हाशमी पहली बार साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म के प्रोमो को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अब स्पाई यूनिवर्स में अयान मुखर्जी की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ भी जुड़ चुकी हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं।