11 May 2025, 16:16:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

भोपाल गैस त्रासदी के अनजाने हीरोज की कहानी, जल्द आएगी 'द रेलवे मेन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 28 2023 4:33PM | Updated Date: Oct 28 2023 4:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुनिया में हुई सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल त्रासदियों में से एक भोपाल गैस त्रासदी के बारे में सुनकर किसी भी रूह कांप जाए। 2 दिसंबर 1984 को हुए इस हादसे में लगभग 2000 लोगों की जान गई थी। भोपाल की एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हो गई थी, जो धीरे-धीरे पूरे शहर और उसके आसपास के इलाकों में फैल गई। ये Methyl isocyanate (MIC) गैस थी, जिसने तकरीबन 6 लाख कर्मचारियों और शहर के निवासियों को नुकसान पहुंचाया था।

अब नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज आने वाली जिसमें इस त्रासदी की कहानी दिखाई जाएगी। इसका नाम 'द रेलवे मेन' है। सीरीज में शहर के उन अनजाने लोगों को दिखाया जाएगा, जिन्होंने मुश्किल के वक्त में शहर के हजारों लोगों की मदद की थी। इस सीरीज का टीजर भी रिलीज हो गया है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

'द रेलवे मेन' के टीजर की शुरुआत केमिकल फैक्ट्री के सीन से होती है। प्रेशर ज्यादा होने के चलते यहां एक पाइप फट जाता है, जिसके बाद गैस फैलने लगी है। एक्टर आर माधवन को आप बोलते हुए सुन सकते हैं। माधवन सीरीज में तब सेंट्रल रेलवे के जीएम रहे रति पांडे के रोल में हैं। वो कहते हैं, 'एक हादसा हुआ है। बड़ा हादसा। पुराने भोपाल में एक केमिकल फैक्ट्री से गैस लीक हुआ है। शहर का गला घोंट रहा है। इस वक्त भोपाल जंक्शन रेलवे के नक्शे से गायब हो चुका है।'

टीजर में माधवन के साथ-साथ के के मेनन को भोपाल के जंक्शन स्टेशन मास्टर और बाबिल खान को लोकोमोटिव पायलट के रोल में देखा जाएगा। 'मिर्जापुर' फेम दिव्येंदु शर्मा भी शो का हिस्सा हैं। सीरीज के टीजर में सभी मिलकर गैस से अपनी जान बचाकर भाग रहे लोगों की मदद करने में लगे हैं। लोगों को चारों तरफ भागते और तड़पते देखा जा सकता है। कई सांस ना ले पाने की वजह से सड़कों पर गिर रहे हैं। टीजर के बैकग्राउंड म्यूजिक आपके दिल की धड़कने बढ़ाने का काम करता है। टीजर से साफ है कि सीरीज काफी दमदार होने वाली है। डायरेक्टर शिव रवैल की बनाई सीरीज 'द रेलवे मेन' नेटफ्लिक्स पर 18 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें चार एपिसोड होंगे। यश राज फिल्म्स की डिजिटल शाखा यश राज एंटेरटेनमेंट के बैनर तले ये सीरीज प्रोड्यूस हुई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »