11 May 2025, 15:44:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

इंतजार खत्म! एक्शन के धमाके लेकर आ गया टाइगर, जोया भी कम नहीं, इमरान हाशमी का धांसू एंट्री

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2023 1:00PM | Updated Date: Oct 16 2023 1:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म Tiger 3 के ट्रेलर को लेकर फैंस का इंतजार फाइनली खत्म हुआ। 6 साल के बाद एक बार फिर से बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान रॉ एंजेंट अविनाश सिंह राठौर बनकर फिल्मी पर्दे पर लौट चुके हैं और उनके साथ स्क्रीन पर आई उनकी जोया, यानी कि कटरीना कैफ। यशराज बैनर तले इस फिल्म में एक बार फिर से सलमान खान (Salman Khan) टाइगर बनकर अपने दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए नजर आएंगे। दिवाली रिलीज इस फिल्म से जब से 'टाइगर का मैसेज' आया है, तब से ही फैंस इसके ट्रेलर को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

टाइगर-3 (Tiger-3) का 2 मिनट 51 सेकंड का ये ट्रेलर बहुत ही धांसू है। हर सेकंड स्पाई यूनिवर्स की फिल्म का दमदार ट्रेलर आपको अपनी कुर्सी से हटने नहीं देगा। ट्रेलर की शुरुआत होती है, बाइक पर सवार होकर टाइगर उर्फ रॉ एजेंट अविनाश सिंह राठौर के दमदार एक्शन के साथ, जहां वो अपने देश की सुरक्षा के लिए दुश्मन पर घातक वार करते हुए नजर आ रहे हैं। 

आगे ट्रेलर में दिखाया गया है कि टाइगर को वीक करने के लिए उनके दुश्मन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी पर वार करने की कोशिश करते हैं। टाइगर से बदला लेने पर उतारू इमरान हाशमी (Emraan Hashami) कैसे टाइगर से अपने परिवार की मौत का बदला लेकर उनके परिवार जोया और उनके बेटे पर निशाना साधता है। अपने परिवार और मुल्क दोनों के लिए ही अपनी जान दांव पर लगाने वाला Tiger इस बार किसे चुनेगा, इस एक्साइटमेंट के साथ मेकर्स ने फैंस को छोड़ दिया है। 

इस ट्रेलर में आगे ये भी दिखाया गया है कि टाइगर उर्फ सलमान खान (Salman Khan) पाकिस्तान में इमरान हाशमी के चंगुल में फंसे हुए हैं।  मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी टाइगर 3 में सिर्फ सलमान खान ही दमदार एक्शन करते हुए नजर नहीं आएंगे, बल्कि उनकी टाइगरेस कटरीना कैफ भी अपने एक्शन के दांव-पेंच ट्रेलर में दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। यानी कि इस बार फैंस को दिवाली के खास मौके पर एक्शन का डबल डोज देखने को मिलेगा। 

सलमान खान और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर 'टाइगर-3' का हिस्सा अब इमरान हाशमी भी बन चुके हैं, जो फिल्म में मुख्य विलेन के तौर पर नजर आ रहे हैं। इमरान हाशमी अपने विलेन के लुक, वॉक और अंदाज से अपने किरदार के साथ पूरा न्याय करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में उनका ये अब तक का सबसे अलग लुक है। सलमान खान की 'टाइगर-3' निश्चित तौर पर फैंस के लिए दिवाली का बहुत बड़ा धमाका होने वाली है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »