नई दिल्ली। थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लियो' (Leo) को रिलीज के बस कुछ ही दिन बचे हैं। पोस्टर, टीजर और ट्रेलर को देख ऑडियंस के बीच इस कदम क्रेज बढ़ा कि थिएटर्स के काउंटर खुलते ही एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और धड़ाधड़ टिकट्स बिक रही हैं। लोकेश कनकराज द्वारा निर्देशित 'लियो' 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर देख फैंस के बीच इतनी ज्यादा बढ़ती दिख रही है कि लग रहा फिल्म का ओपनिंग जबरदस्त होगा। 'लियो' की रिलीज से पांच दिन पहले ही करोड़ों का कारोबार हो गया है।
थलपति विजय की फिल्म 'लियो' को लेकर तमिल फैंस के बीच काफी क्रेज है। सिर्फ तमिल व्यूअर्स ने 'लियो' के ओपनिंग डे के लिए करोड़ोंं की टिकट्स बुक कर ली हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 19 अक्टूबर यानी शुक्रवार को 'लियो' के 446 तमिल शो के लिए 64,229 टिकट बिक गई हैं।
बताया जा रहा है कि 'लियो' की सबसे ज्यादा बुकिंग चेन्नई में की गई। चेन्नई में 70 प्रतिशत टिकट बुक गई। वहीं, मदुरै में 35 प्रतिशत बुकिंग हुई। इसी जगह 'लियो' का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। फिल्म ने पहले दिन के लिए अभी से ही 1.20 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। एडवांस बुकिंग को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई कर सकती है।
साल 2021 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मास्टर' के बाद विजय और डायरेक्टर लोकेश ने एक बार फिर हाथ मिलाया है। फिल्म में विजय की हीरोइन तृषा कृष्णन (Trisha Krishanan) बनी हैं। वहीं, विलेन का किरदार अभिनेता संजय दत्त निभा रहे हैं। विजय और संजय के बीच शानदार एक्शन देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद, मैसस्किन और गौतम वासुदेव मेनन भी अहम किरदार में हैं।