नई दिल्ली। मास महाराजा रवि तेजा की फिल्म टाइगर नागेश्वर राव लंबे समय से चर्चा में हैं। यह फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। टाइगर नागेश्वर राव में रवि तेजा के साथ नूपुर सेनन, गायत्री भारद्वाज, रेनु देसाई, अनुपम खेर, नासिर, जिशु सेनगुप्ता, हरीश पेराडी और मुरली शर्मा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस टाइगर नागेश्वर राव की एडवांस बुकिंग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रवि तेजा की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि यह एडवांस बुकिंग भारत में नहीं बल्कि विदेश में शुरू हो गई है।
हालांकि टाइगर नागेश्वर राव की एडवांस बुकिंग इंडिया में कब शुरू होगी, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खास बात यह है कि रवि तेजी की यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत- पार्ट वन और तलपति विजय की फिल्म लियो से टक्कर लेने वाली है। गणपत 20 अक्टूबर को तो वहीं लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। ऐसे में सिनेमा प्रेमी इन तीनों फिल्मों के क्लैश को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बीते दिनों टाइगर नागेश्वर राव का ट्रेलर आया था, जिसे खूब पसंद किया गया।
तलपती विजय की 'लियो' और टाइगर श्रॉफ की 'गणपथ' के अलावा इस दौरान कई और फिल्में आने वाली हैं। इनमें तेलुगू फिल्म 'भगवंत केसरी', कन्नड़ फिल्म 'घोस्ट' 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। जबकि 20 अक्टूबर को तेलुगू फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' और कन्नड़ की 'एसएसई साईड बी' रिलीज हो रही है। ऐसे में इन दोनों डेट्स को एक साथ कई फिल्में क्लैश होंगी। अब देखना ये होगा कि किस फिल्म पर दर्शक कितना प्यार लुटाता है।