19 Apr 2024, 21:06:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

Pushpa 2: रिलीज से पहले ही 'फायर' बनी अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा 2', हुई है 60 करोड़ की तगड़ी डील

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2023 4:26PM | Updated Date: May 13 2023 4:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

साल 2023 में जिन फिल्‍मों का बॉक्‍स ऑफिस और दर्शकों को सबसे ज्‍यादा इंतजार है, अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा: द रूल' उनमें से एक है। यह फिल्‍म 16 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी से यह लग रहा है कि यह 'पुष्‍पा: द राइज' से भी एक कदम आगे निकलेगी। अल्‍लू अर्जुन की इस फिल्‍म के टीजर को पिछले दिनों म‍िला बंपर रेस्‍पॉन्‍स इसकी गवाही है। अब खबर है कि इस फिल्‍म ने रिलीज से पहले ही 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है!

चर्चा है कि 'पुष्‍पा 2' के म्‍यूजिक राइट्स भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज ने खरीद लिए हैं। इसके साथ ही 'Pushpa: The Rule' को हिंदी में टीवी पर लाने के लिए भी अभी से डील हो गई है। खबर है कि टीवी पर वर्ल्‍ड प्रीमियर यानी फिल्‍म के सैटेलाइट राइट्स और म्‍यूजिक राइट्स को मिलाकर रिलीज से पहले ही 60 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है। बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल से पहले अभी फिल्‍म के ओटीटी राइट्स भी बिकने हैं। ऐसे में अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि यह फिल्‍म रिलीज से पहले इन राइट्स के बूते ही 100 करोड़ रुपये आसानी से कमा लेगी।

Pushpa 2 Music: 'पुष्‍पा' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्‍म 'पुष्पा: द राइज' दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। Allu Arjun की इस फिल्‍म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्‍नड़ भाषा में पैन इंडिया रिलीज किया गया था। तब फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाया था, वहीं देवी श्री प्रसाद की कम्‍पोजिशन में बने गाने आज भी फैंस की जुबान पर हैं। 'पुष्‍पा' के गाने 'सामी सामी' और 'श्रीवल्ली' के साथ ही 'ऊ अंटावा' साल 2021-2022 में सबसे ज्‍यादा सुने गए। ऐसे में फिल्‍म के सीक्‍वल के म्‍यूजिक से भी सभी को ढेर सारी उम्‍मीदें हैं।

फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े लोग बताते हैं कि 'पुष्पा: द रूल' अपनी पिछली फिल्‍म से भी बड़ी और बेहतर होगी। इस फिल्‍म का डायरेक्‍शन सुकुमार कर रहे हैं। जबकि माइथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले फिल्‍म को प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहद फासिल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से म्‍यूजिक राइट्स और सैटेलाइट राइट्स के अधिग्रहण की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »