27 Apr 2024, 03:15:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment » Bollywood

कनिका के बाद इस एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, सुनाई दिल दहला देने वाली...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 24 2020 12:28AM | Updated Date: Mar 24 2020 12:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर फिलहाल थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सिंगर कनिका कपूर की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब एक मशहूर एक्ट्रेस डेबी मजार कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अपनी आपबीती सुनाई है। डेबी मजार का हाल ही में टेस्ट किया गया जिसमें वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है। 
 
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने कोरोना वायरस का संक्रमण का लक्षण अपने शरीर में महसूस किया तो उससे बचने के लिए सारे उपाय कर लिए। उन्होंने बताया कि कैसे उनका शरीर इस वायरस से संक्रमित हुआ, जिसकी वजह से मिजाज का खराब होना, फेफड़ों की जकड़न, बुखार जैसी दिक्कतों से गुजर रही हैं। 
 
डेबी मजार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए बताया, 'मैंने अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। मैं ठीक हूं। करीब एक महीने पहले मेरे पूरे परिवार, जिसमें मेरे पति और मेरे दोनों बच्चों को हल्के बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, बदन दर्द और सूखी खांसी की शिकायत हुई। पहले मैंने सोचा कि यह सब मौसम की वजह से है लेकिन यह अलग था। दो हफ्ते बाद यानी 15 मार्च को एक दिन जब मैं सोकर उठी तो मुझे भी मेरे अंदर वही लक्षण दिखे। लेकिन, बदन दर्द बहुत ज्यादा था और बुखार 102.4 था। मुझे लगा कि शायद मुझे फ्लू हुआ है, या फिर कोरोना...?'
एक्ट्रेस डेबी मजार ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'मैंने एक दिन पहले शाम को ही कॉकटेल और कुछ सिगरेट पी थी, मुझे लगा कि ये उसकी वजह से है। फिर 16 मार्च को मैंने अपने एक डॉक्टर दोस्त से पूछा कि क्या मुझे अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराना चाहिए। उसने कहा कि नहीं, क्योंकि ऐसी कोई वजह नहीं थी, जिससे मुझे कोरोना वायरस का संक्रमण हो। ना तो मैंने हाल फिलहाल में कोई विदेश यात्रा की थी और ना ही मैं किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई थी, जो कोरोना वायरस से संक्रमित हो।
 
डेबी मजार ने आगे बताया, 'जैसे न्यूयॉर्क के बाकी लोग करते हैं, उसी तरह मैंने भी कुछ पागलपन की हरकतें की थी, जैसे मैंने कहीं जाने के लिए सबवे का इस्तेमाल किया, थियेटर गई, किराना की दुकान पर गई, मेडिकल स्टोर पर गई, हेयर सैलून वगैरह गई। मैं एक मां थी, जो अपने घर को किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार कर रही थी, मैं खाने-पीने समेत जरूरत का बाकी सामान इकक्ट्ठा कर रही थी। हम लगातार न्यूज देख रहे थे और चूंकि हमारी फैमिली इटली से है, इसलिए मैं बहुत परेशान थी। मेरी सबसे बड़ी परेशानी ये थी कि चीन की तरह न्यूयॉर्क में स्कूलों को बंद क्यों नहीं किया जा और लोगों के बिना इजाजत बाहर निकलने पर पाबंदी क्यों नहीं है।'
 
अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में डेबी मजार ने आगे लिखा, 'तभी मेरे एक दोस्त ने मुझे बताया कि उसके पड़ोस में स्थित एक अर्जेंट केयर के पास टेस्ट किट है। मैं चूंकि किसी अस्पताल में जाने से बचना चाहती थी, इसलिए मैं 17 मार्च को उस अर्जेट केयर में गई। पहले मैंने फ्लू का टेस्ट कराया, जिसका रिजल्ट नेगेटिव आया। इसके बाद उन लोगों ने मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट किया। मुझे घर भेज दिया गया और कहा गया कि जब तक रिपोर्ट ना आए, मैं क्वारंटाइन में रहूं। न्यूयॉर्क में रिपोर्ट आने में 3 से 7 दिन का समय लगता है, जबकि साउथ कोरिया में 2 घंटे में रिपोर्ट मिल जाती है।'
 
डेबी मजार ने बताया, 'खैर, आज पांचवां दिन है और मुझे बिल्कुल अभी रिपोर्ट के बारे में पता चला। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं पहले ही बुरे दौर से गुजर चुकी हूं। मैं एक दिन बहुत बुरा महसूस करती हूं और दूसरे दिन बहुत सामान्य। आज मेरे फेफड़े भारी हैं, लेकिन मैं सख्त हूं। मैं सांस ले सकती हूं और मैं अपने घर में ही ठीक होने जा रही हूं। मेरा परिवार 14 दिनों के लिए क्वांरटाइन में है। उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं। मुझे लगता है कि हम सभी को ये सब पहले से हो, कौन जानता है? कैसे भी हो, आप लोग अपने घरों में रहिए। अपने आप को और अपने प्रियजनों को बचाइए। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत कीजिए। भगवान आप सबको ठीक रखे।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »