सीरम इंस्टीट्यूट प्लांट में लगी आग से 5 की मौत, कोविड वैक्सीन सुरक्षितPM मोदी वाराणसी के कोविड टीका लाभार्थियों के साथ बात करेंगे
मध्यप्रदेश को प्रगति की राह में आगे बढ़ाने किए जा रहे काम: शिवराजसिसोदिया और राजपूत ने जैसीनगर में 20 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया
सिराज ने कहा - मेरे पास अभी आराम करने का समय नही है, क्योंकि मैं अब...धोनी से तुलना पर रिषभ पंत ने कहीं ऐसी बात - जीत लिया दिल
अमेज़न ग्लोबल सेलिंग प्रोपेल का हुआ लॉन्चशेयर बाजार ने रचा ऐतिहासिलक इतिहास, 50 हजार के पार हुआ सेंसेक्स
राशिफल: 'वृषभ' राशि के जातकों का 19 जनवरी 2021 का शुभ राशिफलराशिफल: 'मिथुन' राशि के जातकों का 19 जनवरी 2021 का शुभ राशिफल
पूजा भट्ट को लग गई थी शराब की लत, फिर खुद से ऐसे किया दूरबायोपिक में काम करना एक्टर्स की सबसे बड़ी चुनौती : उर्वशी रौतेला
बैडमिंटन : थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सिंधु और श्रीकांतसिंधु को मात देने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने यह गेम 21-17 से अपने नाम करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई। दूसरे दौर में सिंधु का सामना दोहा हैनी और किसोना सेलावडुरे के बीच होने वाली मैच की विजेता से होगा।श्रीकांत चोट के कारण हटे, सायना बाहरभारत के किदाम्बी श्रीकांत पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर से हट गए जबकि सायना नेहवाल को गुरूवार को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।श्रीकांत चोट के कारण थाईलैंड ओपन से हटेभारत के किदाम्बी श्रीकांत पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर से हट गए।नाक से बहते खून के साथ श्रीकांत ने शेयर की ऐसी तस्वीर, कहीं ये बातबीएआई के मुताबिक, सायना से नजदीकी के कारण कश्यप को होटल रूम में क्वारंटीन रखा गया है और उन्होंने भी टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। सायना और प्रणॉय को मंगलवार को अपना पहले दौर का मुकाबला खेलना था।थाईलैंड ओपन कें पहले दौर में ही रिटायर हुए परुपल्ली कश्यपकोरोना संक्रमण के संदेह से बाहर निकलने के बाद थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में खेलने उतरे भारत के परुपल्ली कश्यप बुधवार को पहले ही दौर में रिटायर होकर बाहर हो गए।साइना के बाद और प्रणय भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, थाईलैंड ओपन से हटेओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिए मार्च तक का समय है ऐसे में फिटनेस के लिए यह अच्छा नहीं है। भारत का पूरा दल बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स की दो सुपर 1000 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड की राजधानी में है।साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव - थाईलैंड ओपन में खेलना मुश्किलभारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइन नेहवाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। साइना को योनेक्स थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में भाग लेना है पर इस खबर के बाद उनका खेलना मुश्किल है।आज से थाईलैंड ओपर की शुरुआत, 10 महीने बाद कोर्ट पर उतरेंगी सिंधु-साइनाओलंपिक चैम्पियन सिंधु पिछले दो महीने से लंदन में अभ्यास कर रहीं थी तो वहीं साइना कोविड-19 से उबरने के बाद जल्द ही लय हासिल करना चाहेंगी।भारतीय बैडमिंटन टीम थाईलैंड रवाना, चीन-जापान के बिना सुनहरा मौकापोस्ट डाल लिखा - लंबे समय के बाद थाईलैंड ओपन से कोर्ट में वापसी करेंगे। इसके लिए काफी उत्साहित हूं। परुपल्ली कश्यप ने अपनी पत्नी सायना के साथ फोटो पोस्ट लिखा - लंबे समय के बाद पहला टूर्नामेंट। थाईलैंड ओपन के लिए काफी उत्साहित हूं।हिमाचल सरकार ने साइना नेहवाल को अकादमी के लिये दी जमीनराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में बैडमिंटन अकादमी स्थापित करने के लिए जमीन आबंटित कर दी है।भारतीय बैडमिंटन स्टार सिंधु थाईलैंड ओपन से करेंगी वापसीसिंधु 21 जनवरी से थाईलैंड में शुरू हो रहे तीन टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। उनका पहला टूर्नामेंट योनेक्स थाईलैंड ओपन होगा जो 12 से 17 जनवरी तक आयोजित होगा।थाईलैंड ओपन से बैडमिंटन कोर्ट पर वापसी करेंगी पीवी सिंधुसिंधु ने अपना पिछला टूर्नामेंट इस साल मार्च में ऑल इंग्लैंड में खेला था। विश्व चैम्पियन सिंधु ने सितंबर में डेनमार्क ओपन से नाम वापस ले लिया था लेकिन वह थॉमस और उबर कप में खेलने को तैयार हो गई थीं जो बाद में स्थगित कर दिया गया।