19 Mar 2024, 19:33:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जल्द आ रही हैं Royal Enfield की 5 नई बाइक्स, होंगे कई दमदार फीचर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 15 2021 7:30PM | Updated Date: Jun 15 2021 7:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जल्द ही भारत में कई मोटरसाइकिलें लॉन्च करने वाली हैं. इसके साथ ही यह कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने की तैयारी में भी है. कंपनी की नई बाइक्स को पिछले कुछ दिनों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. आज आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कंपनी किन बाइक्स को लॉन्च करेगी.

Royal Enfield Shotgun (रॉयल एनफील्ड शॉटगन) बाइक को कंपनी ने भारत में पेटेंट कराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉटगन 650cc क्रूजर मोटरसाइकिल हो सकती है. इस 650cc क्रूजर बाइक में 649cc के ट्विन-सिलेंडर इंजन हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें हवा से बचाव के लिए बड़े वायजर, पतला ईंधन टैंक और अलॉय व्हील्स हो सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने Scram नाम से ट्रेडमार्क के लिए हाल ही में आवेदन किया है। Scram का अर्थ होता है तेज रफ्तार से दौड़ना एक स्क्रैंबलर बाइक के लिए यह नाम फिट बैठता है. रॉयल एनफील्ड अपनी एक नई 650cc क्रूजर बाइक की टेस्टिंग कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह 650cc सेग्मेंट की नई बाइक होगी. जो कि जल्द लॉन्च होगी.

कंपनी 2022 में नई ट्वीप सिलिंडर क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम 'Roadster' हो सकता है. कहा जा रहा है कि इसमें कुछ नए फीचर्स जैसे- पुल बैक स्टाइल हैंडलबार, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, स्पलिट सीट्स और एलॉय व्हील्स हो सकते हैं.

रॉयल एनफील्ड नई मोटरसाइकल Royal Enfield Hunter 350 को लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है कि ये एक 350cc टूअर बाइक होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक रेट्रो क्लॉसिक स्टाइल पर बेस्ड होगी. इस बाइक को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है.

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »