19 Mar 2024, 09:32:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

होंडा की बाइक में मिलेगा ड्रोन, आपकी एक कमांड में उड़ने लगेगा ड्रोन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 28 2021 12:24PM | Updated Date: Feb 28 2021 12:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

होंडा एक बेहद ही अजीब टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जहां आपकी मोटरसाइकिल से ड्रोन बंधा रहेगा। जापान के ऑटोमेकर ने हाल ही में एक पेटेंट ऐप्लिकेशन फाइल किया है जहां बाइक माउंटेड ड्रोन का खुलासा किया गया है। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल को कमांड देते ही आपका ड्रोन आसमान में उड़ जाएगा तो वहीं जब वापस बुलाना होगा तो ये खुद आकर वापस आपकी बाइक पर फिट हो जाएगा। हालांकि इस पेटेंट में ये बात स्पष्ट नहीं हो पाई की इस तरह की टेक्नोलॉजी का आखिर क्या काम। लेकिन बाद ये बताया गया कि इस तरह की टेक्नोलॉजी आपके कई तरह के काम आ सकती है। दरअसल जो ड्रोन होगा वो आपकी बाइक के पीछे एक छोटा से बॉक्स होगा उसमें फिट होगा। जब आपको ड्रोन का इस्तेमाल नहीं करना है तो आप उस बॉक्स को निकाल सकते हैं।
 
ऐसे करेगा काम
मोटरसाइकिल चलाते वक्त अगर आपको लगता है कि आपको अपने सफर को रिकॉर्ड करना है या आसपास का नजारा अपने ड्रोन में कैप्चर करना है तो आप तुरंत अपने ड्रोन को कमांड दे सकते हैं। कमांड देते ही ये बॉक्स से बाहर आ जाएगा और आसमान में उड़ जाएगा। कई एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि ऐसे ड्रोन्स आपसे आगे जाकर ये पता कर सकते हैं कि एक्सिडेंट्स के क्या अनुमान हैं। वहीं ये आपको ट्रैफिक जाम, खराब सड़क और दूसरी चीजों के बारे में जानकारी दे सकते हैं। वहीं अगर आप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये आपको चार्ज बैटरी पैक्स को भी डिलीवर कर सकते हैं। हालांकि यहां उनका वजन बेहद कम होना चाहिए। यहां पर ये भी सवाल उठता है कि एक ड्रोन को कैसे मूविंग बाइक से लॉन्च किया जाएगा तो वहीं इतनी स्पीड में आकर ये बाइक से वापस कैसे जुड़ेगा। हालांकि ऐसा अब तक तो साफ नहीं हो पाया है क्योंकि पेटेंट में इनके बार में जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन भविष्य में ये कंटेंट क्रिएटर्स, फिल्ममेकर्स और यूट्यूबर्स के लिए एक वरदान साबित हो सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »