18 Apr 2024, 20:27:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

होंडा ने भारतीय बाजार में लांच की सीबी350 आर एस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 16 2021 3:35PM | Updated Date: Feb 16 2021 3:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी मिड साइज प्रीमियम मोटरसाइकिल सी बी 350 आर एस लांच करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 1.96 लाख रुपए है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आत्सुशी ओगता ने इस मोटरसाइकिल को वैश्विक अनावरण करते हुए कहा कि इसमें 350CC फोर स्ट्रोक ओएचसी सिंगल सिलेंडर पीजीएम एफ आई इंजन है।
 
यह भारतीय बाजार में उतारी गई दूसरी मिड साइज प्रीमियम सीबी मोटरसाइकिल है। उन्होंने कहा कि इस मोटरसाइकिल की देशभर में प्रीमियम बिग विंग टॉप लाइन और बिग विंग डीलरों के यहां बुकिंग शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि ब्रांड सीबी सही मायनों में मोटरसाइकिल प्रेमियों के सपनों को साकार करता है। वर्ष 1959 में सी बी92  के लांच के बाद इसने टेक्नोलॉजी की सभी सीमाओं को पार किया है। यह परफॉर्मेंस स्टाइल टेक्नोलॉजी और विश्वसनीयता का बेहतरीन संयोजन है।
 
पिछले साल भारतीय मोटरसाइकिल प्रेमियों को भारत में निर्मित सीबी ब्रांड का अनुभव पाने का मौका मिला। कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग निदेशक यदविंडर सिंह गुलेरिया ने कहा कि सीबी ब्रांड की धरोहर को आगे बढ़ाते हुए नई सी बी 350 आर एस रोड सेलिंग अनावरण आर एस पर आधारित है। इस मोटरसाइकिल में 350 सीसी का नया इंजन है जो राइटिंग को स्मूथ बनाता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »