19 Mar 2024, 17:15:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मारुति, महिंद्रा, हुंडई समेत ऑटो कंपनियों सेल पर लॉकडाउन की मार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 2 2020 3:10PM | Updated Date: Jun 2 2020 3:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को कहा कि मई महीने में उसकी बिक्री 86.23 प्रतिशत घटकर 18,539 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,34,641 वाहन बेचे थे। वहीं हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की बिक्री में 78.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। एमएसआई के अनुसार उसकी घरेलू बिक्री मई में 88.93 प्रतिशत घटकर 13,888 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,25,552 इकाई थी।

कंपनी ने पिछले महीने में 4,651 वाहनों का निर्यात किया जो मई 2019 के 9,089 इकाइयों के मुकाबले 48.82 प्रतिशत कम है। वाहन कंपनी ने कहा कि उसने 'लॉकडाउन के बाद सरकार के नियमों एवं दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए 12 मई से मानेसर कारखाने में और 18 मई से गुड़गांव संयंत्र में विनिर्माण कार्य शुरू कर दिया। सुजुकी मोटर गुजरात में भी उत्पादन 25 मई से शुरू हो गया है। कंपनी अनुबंध आधार पर मारुति सुजुकी के लिये कार बनाती है। एमएसआई ने कहा कि केंद्र और राज्यों क दिशानिर्देशों के अनुसार कंपनी के शोरूम भी खुलने शुरू हो चुके हैं।

एमजी मोटर इंडिया ने मई में बेची केवल 710 कार

एमजी मोटर इंडिया ने मई में कुल 710 कारों की बिक्री की। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये लॉकडाउन के चलते उसकी आपूर्ति व्यवस्था बाधित है।  कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने अपने हलोल संयंत्र में करीब 30 प्रतिशत क्षमता के साथ उत्पादन फिर शुरू कर दिया है। कंपनी के देशभर में करीब 65 शोरूम फिर खुल चुके हैं। सभी जगह कम कार्यबल के साथ काम हो रहा है। कंपनी के बिक्री निदेशक राकेश सिदाना ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उसके कई डीलरशिप स्टोर खुले नहीं हैं। वहीं आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने की वजह से भी बिक्री प्रभावित हुई है। अपने दूसरे चरण की विस्तार योजना के तहत कंपनी छह नए शहरों पुणे, सूरत, कोच्चि, चंडीगढ़, जयपुर और चेन्नई में जून 2020 से जेडएस ईवी उतार रही है।

हुंडई की बिक्री में 78.7 प्रतिशत की गिरावट

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की बिक्री में 78.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कपनी ने मई में 12,583 वाहन बेचे जबकि  मई 2019 में 59,102 वाहने बेची थी। मई 2019 में 42,502 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने के दौरान घरेलू बिक्री 83.8 प्रतिशत घटकर 6,883 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले महीने के दौरान 5,700 इकाइयों का निर्यात किया, जबकि पिछले साल मई में यह 16,600 इकाई थी।

कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मई में उसकी घरेलू बिक्री 83.8 प्रतिशत गिरकर 6,883 वाहन रही। इस अवधि में कंपनी ने 5,700 वाहन का निर्यात किया। मई 2019 में घरेलू बिक्री और निर्यात आंकड़ा क्रमश: 42,502 और 16,600 वाहन था। कंपनी के बिक्री, विपणन और सर्विस निदेशक तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी 12,583 वाहनों की बिक्री के साथ धीरे-धीरे परिस्थितियों के सामान्य होने की दिशा में बढ़ रही है।

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री मई में 86 प्रतिशत गिरी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की मई में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 86 प्रतिशत घट गई। इस दौरान कंपनी ने 1,639 वाहनों की बिक्री की। इससे पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 12,138 वाहन बेचे थे। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने एक बयान में कहा, 'हम देश के कई इलाकों में डीलरों की स्थिति को लेकर सजग हैं। हम अपने डीलरों की जरूरतों के मुताबिक उत्पादन को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसमें वाहनों की संख्या और उसके मॉडलों का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार में कारोबार मंदा और मांग बहुत कम है। कंपनी की थोक बिक्री केवल 20 प्रतिशत रह गई है।

महिंद्रा की बिक्री भी 79 प्रतिशत घटी, निर्यात में 80 फीसद की गिरावट

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई में 9,560 इकाइयों की कुल बिक्री की। इसमें 79 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 45,521 यूनिट्स बेची थी। घरेलू बाजार में मई 2019 के बीच 43,056 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने बिक्री 79 प्रतिशत घटकर 9,076 इकाई रह गई। वहीं इसी अवधि में निर्यात 80 प्रतिशत घटकर 484 इकाई पर आ गया, जबकि एक साल पहले यह 2,365 इकाई था। यात्री वाहनों के सेगमेंट, जिसमें यूवी, कार और वैन की बिक्री भी 81 फीसद गिरी है वहीं वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र में, कंपनी ने 5,170 वाहनों की बिक्री की, जो पहले 17,879 इकाइयों की तुलना में 71 प्रतिशत की गिरी है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »