26 Apr 2024, 21:54:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

होंडा जल्द बंद करने वाली है ये स्कूटर और मोटरसाइकल्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 15 2020 3:52PM | Updated Date: Apr 15 2020 3:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। होंडा ऑटोमोबाइल जगत की बड़़ी कंपनियों में गिनी जाती है, जो बाइकों की लॉन्चिंग भी बाजार में करती रहती है। होंड़ा की मोटरसाइकल्स और स्कूटर्स को ग्राहकों का रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता। होंडा इस बार 4 स्कूटर और 2 मोटरसाइल को बंद कर सकता है।

होंडा मोटरसाइकल्स ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट से कई मॉडल्स हटा दिए हैं। इनमें 5 स्कूटर- Activa i, Aviator, Cliq, Grazia और Navi शामिल हैं। हालांकि, वेबसाइट से हटाने का मतलब यह नहीं है कि कंपनी ने इन सभी मॉडल्स को बंद कर दिया। होंडा इनमें से कई मॉडल्स का बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च करेगा, जिसके बाद उन्हें वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा। मगर वेबसाइट से हटाए गए कुछ मॉडल्स को कंपनी बंद कर सकती है।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि होंडा अपने चार स्कूटर- ऐविएटर, ऐक्टिवा आई, क्लिक और नवी को बंद कर सकता है। कम बिक्री की वजह से कंपनी इन चारों मॉडल्स को बंद कर रही है। दूसरी ओर, होंडा ग्राजिया का बीएस6 कम्प्लायंट वर्जन लॉन्च होने की उम्मीद है। 125cc का यह स्कूटर हीरो माएस्ट्रो एज 125, टीवीएस एनटॉर्क 125 और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »