19 Mar 2024, 17:23:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
zara hatke

चीन के आवासीय समुदाय ने तैनात किया रोबोट चौकीदार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 23 2019 1:26AM | Updated Date: Mar 23 2019 1:26AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में एक आवासीय समुदाय ने अपनी तरह का पहला रोबोट चौकीदार तैनात किया है जो लोगों के चेहरे की तस्वीरों को कैद कर सकता है और उनसे बातचीत कर सकता है। इस रोबोट से अब रात में किसी व्यक्ति को चौकीदारी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीजिंग एयरोस्पेस आॅटोमैटिक कंट्रोल इंस्टीट्यूट के परियोजना निदेशक लियु गांगजुन ने चीन के सरकारी अखबार को गुरुवार को बताया कि रोबोट मेईबाओ ना केवल गैरकानूनी गतिविधियों पर नजर रखता है बल्कि बीजिंग में मेईयुआन समुदाय के लोगों को उपयोगी जानकारी भी मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि इस रोबोट का दिसंबर 2018 से अप्रैल 2019 तक परीक्षण किया जा रहा है। लियु ने बताया कि बीएएसीआई ने चाइना एकेडमी आॅफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी की मदद से इसे विकसित किया है। उन्होंने बताया कि अगर सोसायटी में कोई संदिग्ध दिखता है तो मेईबाओ उसे पहचान लेगा और अलार्म बजने लगेगा। उन्होंने बताया कि यह रोबोट मौसम की भविष्यवाणी भी कर सकता है और मजेदार कहानियां तथा गाने भी बजा सकता है, जिससे कई बच्चे उससे बात करने के लिए आकर्षित होते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »