10 May 2025, 12:43:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news

ब्रिटेन की सुनक सरकार में कई बड़े बदलाव, सुएला ब्रेवरमैन बर्खास्त, जेम्स क्लेवरली संभालेंगे गृह मंत्रालय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 13 2023 7:31PM | Updated Date: Nov 13 2023 7:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार (13 नवंबर) को अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया। इसके साथ ही सुनक ने भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। उनकी जगह जेम्स क्लेवरली को कमान दी गई है। इससे पहले क्लेवरली विदेश मंत्री थे।

विदेश मंत्री बनाए जाने पर कैमरन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझसे अपने विदेश मंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और मैंने इसे स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा, ''हम अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इनमें यूक्रेन में युद्ध और मध्य पूर्व में संकट शामिल हैं।'' उन्होंने कहा, ''मैं पिछले सात साल से राजनीति से बाहर हूं, मुझे आशा है कि 11 सालों तक कंजर्वेटिव नेता और 6 सालों तक प्रधानमंत्री के रूप में मेरा अनुभव प्रधानमंत्री को महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में मदद करने में सहायता करेगा।''

डेविड कैमरन ने भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक की तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''मैं कुछ व्यक्तिगत निर्णयों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन मेरे लिए यह स्पष्ट है कि ऋषि सुनक एक मजबूत और सक्षम प्रधानमंत्री हैं। सुनक कठिन समय में अच्छा नेतृत्व दिखा रहे हैं। मैं उन्हें हमारे देश को आवश्यक सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करने में मदद करना चाहता हूं।''

कैमरन साल 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के पीएम रहे हैं। उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा ब्रेक्जिट को लेकर हुए जनमत संग्रह के बाद दिया था। दरअसल, इस जनमत संग्रह में ज्याादतर लोगों ने ब्रिटेन के यूरोपीय यूनियन (European Union-EU) से अलग होने के पक्ष में वोट किया था। हाल ही में अखबार द टाइम्स में लेख के जरिए ब्रेवरमैन ने आरोप लगाया था कि मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद लंदन में होने वाले प्रदर्शनों से सख्ती से नहीं निपटे। इसको लेकर सुनक पर विपक्षी दल निशाना साध रहे थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »