गाजा में इजराइल को बड़ी कामयाबी मिली है। इजराइली फोर्स ने उत्तरी गाजा में हमास के हेड क्वार्टर पर कब्जा कर लिया है। गाजा में हमास के ठिकानों पर आईडीएफ लगातार बारूद बरसा रही है। हमास के मुख्यालय से इजराइली सेना को हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। वहीं मुख्यालय में हमास के बार रुम को तबाह कर दिया है। जहां से हमास इजराइल पर हमले का प्लान बनाता था। साथ हमास लड़ाकों को यहीं से ट्रेनिंग भी देता था।