10 May 2025, 14:39:19 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

जंग में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 10000 के पार, 4100 से ज्यादा बच्चे शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 6 2023 8:22PM | Updated Date: Nov 6 2023 8:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को एक महीना पूरा होने वाला है. इस बीच गाजा में इजरायली हमलों में जान गंवाने वालों की संख्या 10 हजार के पार हो गई. अलजजीरा की रिपोर्ट में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इस युद्ध में 10022 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. इनमें 4104 बच्चे हैं. इसके अलावा कई लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है अभी भी कम से कम 2,000 लोग मलबे के नीचे दबे हैं, जिन्हें भारी उपकरण और मशीनरी की कमी के कारण बाहर नहीं निकालने में दिक्कते हों रही हैं. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली घेराबंदी के कारण लोगों को ईंधन, भोजन और बिजली जैसी आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं. 
 
इजरायल हमास के युद्ध का असर अब लेबनान में भी हो रहा है. हिजबुल्लाह के चरमपंथी लगातार इजरायल की तरफ एंटी टैंकों से हमले कर रहे हैं. इसको देखते हुए ब्रिटेन ने सुरक्षात्मक नजरिए के तहत लेबनान से ब्रिटिश दूतावास के कुछ कर्मचारियों को अस्थायी रूप से वापस बुलाने का फैसला लिया है. ईंधन की आपूर्ति कम होने के कारण गाजा के 35 अस्पतालों में से कई ठप हो चुके हैं. अब तक इजरायल की ओर से हुई बमबारी में 25,000 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं  इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा से 15 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं. बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे. इसके बाद इजरायल ने गाजा स्थित हमास पर ताबतोड़ हमले किए. हमास 200 से अधिक लोगों बंधक बनाए हुए है.
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »