तेल अवीव। इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच 12 दिन से जंग चल रही है. मंगलवार देर रात गाजा सिटी के अहली अरब सिटी हॉस्पिटल पर हुए रॉकेट हमले में अब तक कम से 500 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है. हमास ने इजरायल की ओर से हमला किए जाने का दावा किया. इस हमले की अरब जगत में निंदा की जा रही है. यहां तक कि इजरायल के सहयोगियों ने भी इस हमले के लिए इजरायल को दोषी ठहराया है. जबकि इजरायल ने हमास के आरोपों को खारिज किया है.
गाजा के अस्पताल में हमले के बाद लेबनान, जॉर्डन, लीबिया, यमन, ट्यूनीशिया, तुर्की, मोरक्को, ईरान और इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए और रैलियां निकाली. पूरे क्षेत्र में गुरुवार को Day of Rage यानी आक्रोश दिवस की अपील की गई है.