लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के प्रवक्ता ने कहा कि लेबनानी रेड क्रॉस ने समूह के चार लड़ाकों के शवों को हासिल कर लिया है. हिजबुल्लाह के प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को इन लड़ाकों की मौत हो गई थी. हालांकि, चरमपंथी समूह ने ये नहीं बताया कि उनकी मौत कैसे हुई. मंगलवार को इजरायली सेना ने कहा था कि उसने चार लड़ाकों को मार गिराया, जो विस्फोटक सामग्री के साथ सीमा पर करने की कोशिश कर रहे थे.
हमास की ओर से संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार (18 अक्टूबर) को अल-अहली अस्पताल में हुए मौतों के आंकड़े को 500 से घटाकर 471 कर दिया. हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि मौत के आंकड़ों में ये कमी किस आधार पर की गई है. अल-अहली अस्पताल के स्टाफ का कहना है कि वो कथित इजरायली एयरस्ट्राइक में मारे गए लोगों की संख्या के बारे में अंदाजा नहीं लगा सकते हैं, क्योंकि धमाके में कई शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हो गए थे.