नई दिल्ली। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को अब 12 दिन हो चुके हैं। इस बीच दोनों पक्षों की ओर से रॉकेट हमलों और गोलीबारी में करीब 5000 की जान जा चुकी है। इजराइल और हमास जंग में मंगलवार देर रात सबसे बड़े हमले की खबर सामने आई। इस्राइल-हमास युद्ध के बीच मंगलवार को गाजा पट्टी में अल-अहली अरब अस्पताल में कई धमाके हुए। इनमें कम से कम 500 लोगों की मौत हुई है।
हमास ने दावा किया कि हमला इजराइल ने किया। इस हमले को लेकर इजरायल और हमास एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। फिलीस्तीन के अधिकारियों का कहना है कि ये हमला इजरायल की सेना ने मंगलवार शाम को लगभग 7 बजे किया। इस हमले में दर्दनाक और दहला देने वाली तबाही हुई है।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि रॉकेट से हमले के बाद अस्पताल में धमाका हुआ। ये टारगेटेड रॉकेट इजरायली वायु सेना की ओर से छोड़ा गया है। वहीं इजरायल ने इस आरोप से इनकार किया है। इजरायल की सेना का कहना है कि ये रॉकेट फिलीस्तीनी संगठन फिलीस्तीन इस्लामिद जिहाद ने इजरायल को निशाना बनाने के लिए छोड़ा था।
गाजा में अस्पताल पर हमले के बाद ईरान बुरी तरह से भड़का हुआ है। तेहरान में फ्रांस और ब्रिटेन के दूतावास पर लोगों ने प्रदर्शन किया और विरोध में अंडे बरसाए। यहां इजराइल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल पहुंच रहे हैं। हालांकि अब वो जॉर्डन नहीं जाएंगे। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से भी मुलाकात का कार्यक्रम रद्द हो गया है।