10 May 2025, 13:37:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
news » World

लेबनान बॉर्डर पर जहां तैनात है भारतीय पीसकीपिंग फोर्स, वहीं गिरा इजरायल का रॉकेट शेल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2023 12:11PM | Updated Date: Oct 16 2023 12:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। इजरायल-हमास जंग के बीच लेबनान और इजरायल के बॉर्डर पर भारतीय पीसकीपिंग फोर्स तैनात है, वहां देर रात एक रॉकेट शेल गिरा है। लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (UNIFIL) ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में उसकी साइट पर एक रॉकेट का शेल गिरा। UNIFIL के प्रवक्ता एंड्रिया टेनेंटी ने बताया कि दक्षिणी लेबनान में इस वक्त UNIFIL शांति मिशन की सेना तैनात है। एक साइट पर रविवार रात एक रॉकेट शेल गिरा। हालांकि, अब तक इसमें किसी के घायल होने की बात सामने नहीं आई है। इस घटना के बाद लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने UNIFIL के कमांडर-इन-चीफ जनरल अरोल्डो लाजारो से फोन पर बात की। उन्होंने नकौरा में संयुक्त राष्ट्र बलों के स्थान पर हालातों के बारे में पूछा। मिकाती के ऑफिस से इस घटना पर बयान भी जारी किया गया। बयान में कहा गया कि लेबनान UNIFIL के साथ पूर्ण रूप से एकजुट है।

बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने के बाद लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच भी बमाबारी और फायरिंग की घटना देखने मिली है। इन घटनाओं में दोनों तरफ के लोगों को नुकसान पहुंचा है। हाल ही में इंटरनेशनल समाचार एजेंसी के लिए काम करने वाले एक लेबनानी पत्रकार की इजरायली बमबारी में मौत हो गई थी।

बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच जंग को आज 10वां दिन है। दोनों के बीच 7 अक्टूबर को तब जंग शुरू हुई थी, जब हमास ने पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान सैकड़ों इजरायली नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से ही इजरायली सेना गाजा-पट्टी पर लगातार बमबारी कर रही है। इस जंग के बीच लेबनान से हिजबुल्लाह भी इजरायल पर अटैक कर रहा है। यानी इजरायल कई मोर्चों पर जंग लड़ रहा है। इस युद्ध के बीच हिंदुस्तान के सुरक्षाबल पीसकीपिंग फोर्स के रूप में इजरायल और लेबनान की सीमा पर पहुंच गए हैं। भारतीय सुरक्षा बल इजरायल और लेबनान के बीच दक्षिणी सीमा पर बढ़ रहे तनाव की निगरानी कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले को अंजाम देने के लिए आतंकी संगठन हमास ने पूरा प्लान पहले ही तैयार कर लिया था। प्लान को हमास की 5 यूनिट्स ने अंजाम दिया। सबसे पहले 7 अक्टूबर की सुबह 6।30 बजे मिसाइल यूनिट के जरिए 3 हजार रॉकेट दागे गए। इतने बड़े हवाई हमले से इजरायल के लोग सकते में आ गए। फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी इजरायल में घुसे। फिर कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए। इस दौरान हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही। इजरायल का अनुमान है हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »