इजरायल की सेना हमास के ठिकानों पर लगातार हमला कर रही है. हालांकि अब इजरायली सेना गाजा में एक बड़े जमीनी हमले की तैयारी में जुटी है. उसने फिलिस्तीनियों से इन इलाकों को छोड़ देने का आग्रह किया है. इजरायल ने अपने इतिहास के सबसे घातक हमले को लेकर कसम खाई है. वहीं इजरायल ने लेबनान के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है. इजरायली सैन्य प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने उत्तरी गाजा में जहां हमास का नेतृत्व स्थित है, वहां नागरिकों से बाहर निकलने में देरी न करने का आग्रह किया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, "हम हवाई, समुद्र और जमीन से गाजा पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं." प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी एक वीडियो के अनुसार, पिछले हफ्ते हमास के चौंकाने वाले हमले के लिए इजरायल की प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि "और आ रहा है." फ्लैक जैकेट पहने नेतन्याहू को सैनिकों से कहते सुना गया, "क्या आप जो आने वाला है उसके लिए तैयार हैं? और भी आने वाला है." इजरायल वायु सेना ने एक बयान में कहा, इजरायल में किबुत्ज निरिम नरसंहार के लिए जिम्मेदार हमास का एक शीर्ष कमांडर आज इजरायली हवाई हमले में मारा गया. अल केदरा, नुखबा बल का कमांडर था जो कि हमास की इज्ज अद-दीन अल-कसम ब्रिगेड की स्पेशल फोर्सेज यूनिट के तहत एक नौसैनिक कमांडो यूनिट थी.
पिछले सप्ताह लेबनान के साथ इजरायल की उत्तरी सीमा पर बार-बार झड़पें देखी गईं हैं, जहां ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आंदोलन ने आतंकवादियों के छोटे समूहों को सीमा पार भेजने की कोशिश की है. इजरायली सेना ने आज कहा कि सीमा पार से गोलाबारी की ताजा घटना में टैंक रोधी मिसाइल दागे जाने के बाद वह लेबनान के अंदर हमला कर रही है.
लगभग 11 लाख लोग, 24 लाख की लगभग आधी आबादी गाजा के उत्तर में रहती है. सहायता समूहों ने कहा है कि युद्ध बढ़ने के कारण उन्हें स्थानांतरित करने के लिए मजबूर करना असंभव है. इजरायली नाकाबंदी के कारण भोजन, पानी, ईंधन और चिकित्सा आपूर्ति कम होने के कारण सहायता एजेंसियां गाजा में आसन्न मानवीय संकट की चेतावनी दे रही हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गाजा की स्थिति को "एक खतरनाक नया निचला स्तर" बताया. संभावित इजरायली जमीनी हमले ने विदेशियों सहित 150 बंधकों की सुरक्षा को लेकर भी आशंका बढ़ा दी है, जिन्हें हमास ने अपने घातक हमले के दौरान पकड़ लिया था.