वाशिंगटन। अगले साल अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बेटे हंटर की वजह से जो बाइडन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक सर्वे में 35 प्रतिशत अमेरिकियों ने माना है कि राष्ट्रपति बाइडन ने कुछ गलत किया है। वहीं, करीब 33 प्रतिशत का कहना है कि उन्हें लगता है कि राष्ट्रपति ने अनैतिक व्यवहार किया, लेकिन गैरकानूनी नहीं। सर्वे के अनुसार, 30 प्रतिशत का कहना है कि बाइडन ने कुछ भी गलत नहीं किया।
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस और एनओआरसी सेंटर फार पब्लिक अफेयर्स रिसर्च के सर्वे के नतीजे नेता की नैतिकता के बारे में राजनीतिक विभाजन और संदेह दोनों को दर्शाते हैं। हाउस रिपब्लिकन ने उस मामले की जांच शुरू की है, जिसमें राष्ट्रपति को उनके 53 वर्षीय बेटे के विदेशी व्यापार सौदों से जुड़े होने की बात कही जा रही है।
कर और बंदूक मामले में हंटर बाइडन को एक आपराधिक अभियोग का भी सामना करना पड़ रहा है। रिपब्लिकन वर्षों से हंटर बाइडन की जांच कर रहे हैं। बाइडन परिवार के अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय की नैतिकता को लेकर सवाल उठे हैं, लेकिन अब तक यह साबित करने के लिए कोई सबूत सामने नहीं आया है कि जो बाइडन ने अपने वर्तमान या पिछले कार्यालय में अपनी भूमिका का दुरुपयोग किया है।