रूस के परमाणु हथियारों का भंडार और रूस की जमीन पर एक भी धमाके की सूरत में न्यूक्लियर हथियारों की प्रहार की धमकी की वजह से ही यूक्रेन को लंबे वक्त तक नाटो से लंबी दूरी वाले हथियार नहीं मिले. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने वर्ल्ड वॉर की आशंका की वजह से ही हथियारों की सप्लाई बहुत सोच समझ की थी, लेकिन अब हद पार हो चुकी है. यूक्रेन हर दिन रूस में हमले कर रहा है. सेवस्तोपोल में जितना बड़ा हमला हुआ है उसके बाद नाटो देशों को रूस के बड़े हमले का डर है. रूस में न्यूक्लियर फोर्स को जंग के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इसलिए आशंका है कि अब पुतिन यूक्रेन नहीं बल्कि नाटो से हिसाब चुकता करेंगे.
इस बीच गुरुवार से ही रूस ने अपनी एटमी फोर्स को एक्टिव कर दिया है, जो लगातार प्रैक्टिस कर रही है. ये प्रैक्टिस YARS मिसाइल से की जा रही है. रूस की यार्स मिसाइल बेहद ज्यादा ताकतवर और घातक है. YARS मिसाइल एक बार में 300 से 500 किलोटन के 3 से 6 वॉरहेड को उठा सकती है. वहीं पेलोड कम हो तो 150 किलोटन के 6 से 9 वॉरहेड ढो सकती है. इसकी ऑपरेशनल रेंज 1100 से 1200 किलोमीटर है और इस दूरी को मिसाइल 24,500 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तय कर सकती है. ये मिसाइल पारंपरिक के साथ न्यूक्लियर वॉरहेड के लिए विकसित की गई है.