08 May 2024, 21:47:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले जिले के दो कद्दावर नेता आपस में उलझ गए। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव और विधायक रोशनलाल वर्मा के बीच जमकर बहस हुई।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तय कार्यक्रम के तहत शाहजहांपुर आना था।

 उनके आगमन से ठीक पहले पार्टी के दो नेताओं के बीच तू तू- मैं मैं से माहौल गर्म हो गया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री और शाहजहांपुर से सांसद कृष्णा राज तथा यूपी सरकार में मंत्री और शाहजहांपुर के विधायक सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। 
 
अजय प्रताप यादव और रोशनलाल वर्मा के बीच बहसबाजी के दौरान स्थिति उस वक्त खराब हो गई, जब दोनों ने एक-दूसरे पर भू-माफिया होने का आरोप लगाया। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का यह दौर कृष्णा राज और सुरेश खन्ना की मौजूदगी में चला। इस बीच दोनों मंत्रियों के बीच आपसी कलह भी उजागर हो गई, जब सुरेश खन्ना ने अजय यादव को सपॉर्ट किया तो वहीं कृष्णा राज ने रोशनलाल की तरफदारी की। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »