27 Apr 2024, 00:20:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कावड यात्रा के लिए यातायात योजना का अनुपालन हो: गोस्वामी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2019 1:51AM | Updated Date: Jul 21 2019 1:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला प्रशासन ने सावन के पहले सोमवार से कावंड यात्रा के लिए बनाये गये यातायात योजना को पूरी से अनुपालन कराये जाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। प्रयागराज जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने शनिवार को आयोजित बैठक में उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि कांवडियों की सुरक्षा के लिए सभी सीमा पर लगातार सम्पर्क बनाये रखें। पुलो पर कोई वाहन की पार्किंग नहीं की जायेगी तथा ट्राफिक ड्रायवर्जन का पूरी कड़ाई के साथ पालन करें तथा जिसकी भी ड्यटी लगायी गयी है उसकी एक निश्चित दूरी तक जवाब देही तय की जायेगी।

उस क्षेत्र में यदि कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा, प्रत्येक रूट पर लेखपालों को भी नियुक्त किया गया है। उप जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहेंगे, श्रद्धाभाव कही पर भी खण्डित नही होना चाहिए। सभी सेक्टर प्रभारी कांवड यात्रा मार्गों के किनारें रहने वाले लोगों के नम्बर अपने पास रखेंगे जिससे किसी घटना की सूचना आती है तो सहायता तत्काल पहुंचाई जाय एवं स्वयं सेवकों को भी इस कार्य में लगा कर उनकी मदद ली जाय। इसके साथ ही मीडिया सेल लगातार सक्रिय रहेगा, कोई भी गलत खबर चलने पर तत्काल उसका खंडन जारी करेगा। गोस्वामी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। 

जहां पर मिश्रित आबादी है वहां पर विशेष सतर्कता बरती जाए। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति कांवड यात्रा व मंदिरों आदि पर लगातार बनी रहनी चाहिए। अधिकारी गोताखोरों की सूची और नम्बर अवश्य रखे और ये ध्यान रखे कि कोई भी नाव में बिना लाइफ जैकेट के कोई न बैठे। ढाबा आदि पर खाद्य पदार्थों का निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करायें। रेलवे, बस स्टैण्ड टैम्पों स्टैण्ड आदि पर रेट को लेकर कोई विवाद न होने पाये। उन्होने कहा कि जहरखुरानो, चैन स्केचनरो पर विशेष ध्यान दें।

मीट,शराब, भांग की दुकान समय से खुले व बन्द हो।  पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा बताया गया कि कुछ पेट्रोल पम्प बिना हेलमेट या वही से लेकर पेट्रोल दे रहें है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ-साथ लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, एडीएम (सिटी) श्री ए।के। कनौजिया समेत जिले के समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष मौजूद थे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »