27 Apr 2024, 08:15:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

कुंभ में संगम तट पर कोविंद ने परिवार के साथ की पूजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2019 3:16PM | Updated Date: Jan 17 2019 3:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्रयागराज। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरूवार को अपनी पत्नी सविता कोविंद के साथ विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे और गंगा आरती में शामिल हुए। कोविंद संभवत: कुम्भ मेला आने वाले दूसरे राष्ट्रपति हैं। इससे पूर्व, 1953 में डाक्टर राजेंद्र प्रसाद कुम्भ मेला आए थे। बम्हरौली हवाईअड्डे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक और प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्रियों ने राष्ट्रपति की अगवानी की।

हवाईअड्डे से राष्ट्रपति हेलीकाप्टर से अरैल स्थित डीपीएस ग्राउंड में बने हेलीपोर्ट पहुंचे जहां से वह कार से किले के पास स्थित वीआईपी घाट आए। घाट से कोविंद क्रूज से संगम तक और त्रिवेणी पूजा के लिए संगम नोज पर बनाई गई जेटी पर गए।

संगम में पुजारी दीपू मिश्रा ने 21 बटुकों के साथ राष्ट्रपति और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। राष्ट्रपति कोविंद गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के विहंगम दृश्य को देखकर अभिभूत हो गए। वह करीब आधा घंटे तक वहां रहे। राष्ट्रपति पिछले वर्ष माघ मेले में भी परिवार के साथ आए थे। 
 
राष्ट्रपति के कुछ बड़े साधु संतों के साथ मुलाकात का भी कार्यक्रम है। वह शाम 4:30 बजे वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि कुंभ मेला 2019 का मकर संक्राति से आगाज हो गया है और मकर संक्राति पर पहला शाही स्नान हो गया है। बीच में और भी शाही स्नान होंगे और आखिरी शाही स्नान 4 मार्च होगा और इसी दिन कुंभ मेले का समापन भी होना है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »