नई दिल्ली। 10 मई को पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आयरलैंड के हाथों शर्मसार होना पड़ा। स्कोर बोर्ड पर 182 रन लगाने के बावजूद पाकिस्तान के गेंदबाज टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी पाकिस्तान के बॉलर्स ने 20 ओवर में 193 रन लुटाए। हालांकि, गनीमत यह रही कि मोहम्मद रिजवान और फखर जमान मिलकर टीम की लाज बचाने में सफल रहे। इस बीच, पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने टीम के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई है।
रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 200 रन लुटाए। अगर आयरलैंड के प्लेयर्स ने रिजवान और फखर जमान का कैच लपक लिया होता, तो पाकिस्तान के लिए लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करना मुश्किल हो जाता। पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज आयरलैंड के खिलाफ जमकर रन लुटा रहे थे। अगर ऐसा ही रहा तो भविष्य में टीम को काफी दिक्कतें होंगी।"
उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान का भाग्य और सफलता गेंदबाजों पर निर्भर करती है, खासतौर पर तेज गेंदबाजों पर। वह भारत में खेले गए विश्व कप से संघर्ष कर रहे हैं। वह दो गेंद अच्छी फेंकते हैं और तीन बॉल खराब, जिसकी वजह से परिस्थिति मुश्किल हो जाती है।"