नई दिल्ली। एशिया कप के फाइनल मैच मैच में तूफान मचाने वाले भारतीय तेज मोहम्मद सिराज को इसका इनाम मिला है। बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा रैंकिंग में सिराज को पहला स्थान मिला है। इस उपलब्धि पर सिराज ने सोशल मीडिया पर पिता को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर की।
सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में गदर मचा दिया था। श्रीलंका के खिलाफ एक ही ओवर में चार विकेट लेकर सनसनी फैला दी। वहीं, 7 ओवर में 6 विकेट लेकर पूरी श्रीलंका टीम को 50 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिराज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं, बुधवार को जारी हुई आईसीसी की ताजा जारी हुई वनडे रैंकिंग में सिराज ने अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की। सिराज ने गेंदबाजों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाते हुए 1 पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं।