IPL 2023 का पहला क्वालीफायर आज (23 मई को) चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। गुजरात टाइटंस ने प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे नंबर पर रही थी। आईपीएल 2023 की ट्रॉफी सीएसके जीत सकती है। आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। आइए जानते हैं, इसके बारे में सीएसके ने साल 2011, साल 2018 और साल 2021 में खिताब जीता था। इन तीनों सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी। इस सीजन भी सीएसके प्वॉइंट्स टेबल 2nd पोजीशन पर रही है। टीम ने 14 में से 8 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 5 में हार का सामना करना पड़ा। सीएसके की टीम के लिए प्वॉइंट्स टेबल में नंबर दो पर रहना हमेशा फायदे का सौदा रहा है। उसने तीन बार नंबर- दो पर रहते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। ऐसे में सीएसके की टीम इस साल आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर सकती है।
अभी तक आईपीएल के क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 में जीत दर्ज की है। वहीं, 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों ही बार मुंबई इंडियंस ने उसे पटखनी दी है। आईपीएल 2023 के क्वालीफायर-1 में गुजरात टाइटंस के लिए माही सेना की चुनौती बिल्कुल आसान नहीं रहने वाली है। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चार बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है। टीम उनकी कप्तानी में ही 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। 12 में से टीम ने 9 बार फाइनल में जगह बनाई है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के प्लेऑफ में 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 15 में जीत हासिल की है। वहीं, 9 में हार का सामना करना पड़ा।
CSK का अब तक IPL में प्रदर्शन
साल 2008- फाइनल में मिली हार
साल 2009- सेमीफाइनल में मिली हार
साल 2010- खिताब जीता
साल 2011- खिताब जीता
साल 2012- फाइनल में मिली हार
साल 2013- फाइनल में मिली हार
साल 2014- क्वालीफायर-2 हारे
साल 2015- फाइनल में मिली हार
साल 2016- बैन की वजह से टीम नहीं खेली
साल 2017- बैन की वजह से टीम नहीं खेली
साल 2018- खिताब जीता
साल 2019- फाइनल में मिली हार
साल 2021- खिताब जीता
साल 2022- प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया