वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत रवाना होने से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने अपने आलोचकों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। बाबर आजम ने टीम के खिलाफ चल रही अफवाहों और वर्ल्ड कप में उनकी जीत की संभावनाओं पर जवाब दिया। बता दें एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन निराशानजक रहा था, ये टीम श्रीलंका से हारकर बाहर हो गई थी और इसके बाद खबरें आई थी कि पाकिस्तानी टीम में फूट पड़ गई है और कई खिलाड़ी आपस में लड़े हैं। हालांकि बाबर ने इस खबर को सिरे से नकार दिया है।
बाबर ने भारत रवाना होने से पहले कहा, ‘मीडिया हमारे खिलाफ फर्जी न्यूज फैलाता है। ऐसा फैलाया जाता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम में लड़ाई चल रही है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। सभी खिलाड़ी परिवार की तरह हैं जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं। हार के बाद चर्चा तो होती ही है।’
बाबर से पूछा गया कि क्या उनकी टीम वर्ल्ड कप 2023 में टॉप 4 तक पहुंचेगी। तो इसपर बाबर ने जवाब दिया, ‘ टॉप 4 तो काफी नीचे है। मेरे हिसाब से तो हम नंबर 1 ही आएंगे। कैंप इसलिए नहीं लगा क्योंकि एशिया कप के बाद हमारे पास एक ही हफ्ते का टाइम था। हम दो-तीन महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। अभी वर्ल्ड कप शुरू होने में टाइम है और हम 7-8 दिन प्रैक्टिस करेंगे और वॉर्मअप मैचों में अपना दम दिखाएंगे।’
बाबर आजम ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के सभी 15 खिलाड़ियों पर भरोसा है। बाबर आजम ने कहा कि उन्हें अपने खिलाड़ियों पर खुद से ज्यादा भरोसा है। इन्हीं खिलाड़ियों ने लगातार टीम को मैच जिताए हैं। हर जगह पाकिस्तानी टीम जीती है और नंबर 1 बनी है। बाबर आजम पहली बार भारत आ रहे हैं और उन्होंने इसपर कहा, ‘मैं पहली बार भारत जा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि हमें वहां प्यार मिलेगा। उम्मीद है कि वहां लोग हमारा समर्थन भी करने आएंगे। हम भारत में पाकिस्तानी फैंस को काफी मिस करेंगे।’