नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। इस फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरा सपोर्ट स्टाफ लंदन पहुंच चुका है। आईपीएल से बाहर हो चुके विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंचकर तैयारियों में जुट भी गए हैं। लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही टीम इंडिया ने गुरुवार 25 मई से इस खिताबी मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कोच राहुल द्रविड़ और उनके सपोर्ट स्टाफ के अलावा तेज गेंदबाज उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर की तस्वीरें पोस्ट कर तैयारियों की शुरुआत की जानकारी दी।
भारतीय कोच और खिलाड़ी काले रंग की तीन धारियों वाली हल्के नीले रंग की स्वेट शर्म और इसी रंग की कैप पहने हुए नजर आए। ये नई जर्सी इसलिए खास हैं क्योंकि मशहूर जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ने इन्हें तैयार किया है, जो अगले कुछ सालों के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक जर्सी पार्टनर बना है। तीन धारियां एडिडास की खास पहचान हैं और पहली बार टीम इंडिया इस ब्रांड की जर्सी में नजर आएगी। आईपीएल के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी अलग-अलग बैच में लंदन पहुंचे हैं। कोहली, अश्विन, सिराज, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी यहां पहुंच चुके हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और अजिंक्य रहाणे जैसे अन्य दिग्गज आईपीएल फाइनल के बाद ही लंदन के लिए रवाना होंगे। ये सभी खिलाड़ी फिलहाल फाइनल की होड़ में लगे हुए हैं।