19 Apr 2024, 05:04:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारतीय टीम में अब कौन लेगा धोनी की जगह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 21 2019 1:31AM | Updated Date: Jul 21 2019 1:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार को किया जाएगा। इससे पहले टीम चयन 19 जुलाई को होना था, लेकिन प्रशासकों की समिति (सीओए) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच नए नियम को लेकर अस्पष्टता के कारण इसे दो दिन टाल दिया गया था। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्रसिंह धोनी ने शनिवार को घोषणा की कि वे विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे और अगले दो महीनों के लिए पैरा सैन्य रेजिमेंट में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में तय है कि ऋषभ पंत विंडीज जाएंगे, लेकिन दूसरे विकेटकीपर को लेकर दो-तीन नामों पर चर्चा हो सकती है।

इनमें संजू सैमसन और ईशान किशन का नाम प्रमुख है। अब चयन समिति इनमें से किसे मौका देती है, यह देखना होगा। रविवार को एमएस के प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैठक कर दिन में तकरीबन दो बजे के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करेगी। सीओए ने एक नया निमय निकाला है, जिसके तहत चयन समिति का कन्वेनर अब सचिव नहीं होगा। मुख्य चयनकर्ता के ऊपर ही सभी जिम्मेदारियां होंगी। वहीं चयन समिति को किसी भी तरह की मंजूरी के लिए सचिव या बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी। 

तेज गेंदबाजों में किसे मौका- टीम में कई नए चेहरों का आना तय माना जा रहा है, खासकर गेंदबाजी में। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। तीनों अनुभवी गेंदबाजों की अनुपस्थिति चयन समिति को गेंदबाजी में बेंच स्ट्रैंथ को परखने और संभावित विकल्प तलाशने का मौका देगी। इस सूची में नवदीप सैनी प्रमुख हैं। वह वर्ल्ड कप में स्टैंड बाई में भी थे। खलील अहमद, आवेश खान, दीपक चाहर को विंडीज का टिकट मिलने की संभावना है। बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल के आने की पूरी उम्मीद है। न्यूजीलैंड दौरे गए पर गए शुभमन गिल का भी स्थान टीम में पक्का सा लग रहा है। केदार जाधव और दिनेश कार्तिक का टीम से बाहर जाना तय माना जा रहा है। इन दोनों के साथ विजय शंकर का नाम भी शामिल हो सकता है। क्योंकि उनकी चोट की स्थिति को लेकर बोर्ड ने अब तक कोई अपडेट नहीं दिया है। शंकर को वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »