19 Mar 2024, 12:42:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चेन्नई की जगह हैदराबाद में होगा आईपीएल फाइनल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 22 2019 9:38PM | Updated Date: Apr 22 2019 9:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में तीन विवादित स्टैंड के लम्बे समय से चले आ रहे मुद्दे को कोई हल नहीं निकल पाने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण का फाइनल मुकाबला हैदराबाद में 12 मई को होगा। आईपीएल की गत विजेता टीम के घरेलू मैदान पर लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाता है और गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को फाइनल की मेजबानी का अधिकार मिला था लेकिन उसे साथ ही इन तीन स्टैंड के विवाद को सुलझाने का समय भी दिया गया था।  समझा जाता है कि चेन्नई टीम प्रबंधन ने इस विवाद का हल निकलने में असमर्थता जताई है जिससे फाइनल हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम को दे दिया गया है। हैदराबाद पिछली उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद का घरेलू मैदान है। ताजा जानकारी के अनुसार चेन्नई में क्वालीफायर 1 का आयोजन करेगा जबकि एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 विशाखापट्नम में होंगे। चेन्नई ने इस सत्र में अब तक उद्घाटन मुकाबले सहित चार मैचों की मेजबानी की है, हालांकि तीनों विवादित स्टैंड इस दौरान बंद पड़े रहे थे।। गौरतलब है कि चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में आई, जे और के स्टैंड बंद है जिसमें कम से कम 12,000 लोग बैठ सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »