उत्तराखंड के रुड़की में प्रेम प्रसंग के चलते बहू ने अपनी सास का ही कत्ल कर दिया। अपनी सास की हत्या के लिए बहू ने अपने आशिक संग पहले साजिश रची फिर बुजुर्ग सास को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के मुताबिक सास को अपनी बहू के प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी हो गई थी। कातिल बहू ने अपनी सास को मारने के लिए पहले उसके खाने में नशीली दवाई मिलाई। उसके बाद सास जब बेहोश हो गई तो कातिल ने बेहोशी में उसका गला घोंट दिया।
पुलिस ने कातिल बहू और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले से पर्दा उठाते हुए बताया कि 15 फरवरी को फाजिलपुर थाना झबरेडा निवासी सोनू कुमार ने अपनी मां सावित्री देवी को घेर में मृत अवस्था में पाया। अंतिम संस्कार से पहले शव को नहलाने की प्रक्रिया के दौरान गले में फंदे के निशान पाए जाने पर मामला संदेहास्पद हो गया। जिसके चलते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कारण गला घोटना आया है। वहीं मामले की जांच में जुटी टीम की पड़ताल में सामने आया कि मृतक के बेटे-बहू के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। इसके अलावा बहु के किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेम संबंध भी थे। बहू-बेटे के झगड़ों से परेशान होकर मृतका घर से करीब 200-400 मीटर की दूरी पर स्थित घर पर अकेले निवास कर रही थी। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी होने पर मृतक के पुत्र सोनू कुमार द्वारा अपनी पत्नी पर हत्या का शक जताते हुए, शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला कि पति-पत्नी की शादी 5 साल पहले हुई थी। लेकिन शादी के इतने समय होने के बाद भी बहू मां नहीं बन पा रही थी। बहू का इलाज देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों से चल रहा था। लेकिन इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं देखने को मिल रहा था। इसी दौरान आधार कार्ड में बदलाव कराते समय कथित बहु, आधार कार्ड सेन्टर में कार्यरत जौनी नाम के युवक के संपर्क में आई। दोनों की पहचान प्रेम संबंध में बदल गई। जिसके बाद सास बहू से संबंध तोड़ने के लिए कहने लगी। इसी के विरोध में बहू ने हत्या कर दी।